G-20 Security: जी-20 समिट को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, CRPF जवानों की स्पेशल ट्रेनिंग, यहां ठहरेंगे विदेशी मेहमान
G-20 Security: दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां पढ़ें दिल्ली में कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था।;
G-20 Security: दिल्ली में होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) को लेकर तैयारियां जोरों पर है। दिल्ली में साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली में तीन दिवसीय छुट्टी की भी घोषणा कर दी गई है। 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक होने वाली है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। आज हम आपको बताएंगे कि जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली में किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
ट्रेनिंग सेंटर में 'रक्षकों' की टीम तैयार
दिल्ली में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर गृह मंत्रालय (Home Ministry) में कई राउंड की बैठक हो चुकी है। इस दौरान कई अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी G20 बैठक की सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। CRPF के रक्षकों की 50 टीमें की तैनाती दिल्ली में की जाएगी, जिसमें करीब एक हजार जवान शामिल रहेंगे। G20 की बैठक में विदेशी मेहमानों की अभेद्य सुरक्षा के लिए CRPF ने ग्रेटर नोएडा स्थित, वीआईपी सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर (VIP Security Training Center) में 'रक्षकों' की टीम तैयार की गई है। इसके अलावा पूरी दिल्ली में करीब 300 बुलेटप्रूफ वाहन को भी तैयार रखा जाएगा।
जवानों को दी जा रही खास ट्रेनिंग
जी-20 सम्मेलन के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो, इसके लिए CRPF के स्पेशल कमांडो को खास तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है। कमांडो की जिम्मेदारी होगी कि वे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindon Airbase) से मेहमानों को लेकर G-20 समिट पहुंचे। इसके बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलने से लेकर मीटिंग हॉल तक पहुंचाने और उन्हें होटल तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी भी सेनाओं को दी गई है। CRPF जवानों की ट्रेनिंग 3 सितंबर तक चलने वाली है। 7 सितंबर से विदेशी मेहमान भारत आने लगेंगे, इसके साथ ही सुरक्षाकर्मी भी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को लेकर अलर्ट हो जाएंगे।
जानें कहां ठहरेंगे विदेशी मेहमान
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, विदेशी मेहमान दिल्ली के 23 और एनसीआर के 9 होटलों में ठहरने वाले हैं। इन स्थानों की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जा रही है। जिन स्थानों पर विपक्षी मेहमान ठहरेंगे उनमें, ओबराय, सरदार पटेल मार्ग स्थित आईटीसी मौर्या, इंपीरियल कनॉट प्लेस, ताज मानसिंह होटल, ताज पैलेस, लीला पैलेस, अशोका होटल, हयात रीजेंसी, ललित, शांग्रीला, ली मेरिडियन, विवांता ताज, द लोधी, शेरेटन, द सूर्या, रोजेट होटल, होटल पुलमैन, जेडब्लू मेरियट होटल, रेडिसन ब्लू प्लाजा महिपालपुर, इरॉस होटल, क्लैरिज 30 जनवरी मार्ग, ट्राइडेंट गुरुग्राम, लीला एम्बिएंस गुरुग्राम, द ओबेरॉय गुरुग्राम, हयात रीजेंसी गुरुग्राम, ताज सिटी सेंटर गुरुग्राम, आईटीसी ग्रैंड भारत गुरुग्राम, द लीला एंबिएंस कन्वेंशन शाहदरा, वेस्ट इन गुरुग्राम, विवांता सूरजकुंड और क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...G-20 Summit: भारत के दौरे पर रहेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति, जी-20 में इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा