G-20 Summit: जी-20 के मद्देनजर दिल्ली हो रही हरी-भरी, अब तक लगाए 36 लाख पौधे

जी-20 को देखते हुए वन विभाग दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर खूबसूरत फूल-पत्तियों से सजे गमले लगा रहा है। दिल्ली में अब तक 36 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं।;

Update: 2023-08-30 16:36 GMT

G-20 Summit: जी-20 को लेकर शहर को हरा-भरा बनाने के लिए श्रेय लेने के प्रयास के बीच दिल्ली के वन एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) से पहले उनकी सरकार द्वारा दिल्ली को हरा-भरा करने के लिए इस साल 36 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं। इस साल 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 21 विभागों की हरित एजेंसियों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है और अब तक 70 प्रतिशत पौधरोपण का लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। इससे पहले एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) दिल्ली को हरा-भरा बनाने के लिए विस्तार से जानकारी दे चुके हैं। इस सवाल के जवाब में राय ने कहा कि एलजी के अंतर्गत तमाम एजेंसियां हैं वे वन एवं पर्यावरण मंत्री होने के नाते दिल्ली सरकार के कार्यों के बारे में जानकारी दी रहे हैं। जहां तक श्रेय लेने की बात है, तो इस पर राय ने कहा कि सभी के प्रयास दिल्ली को बेहतर बनाने के हैं।

1.80 लाख गमले दिल्ली के अलग-अलग सड़कों पर लगाए गए

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली को हरा-भरा करने के लिए वन विभाग द्वारा गमले वाले पौधे दिल्ली के विभिन्न सड़कों पर लगाए जा रहे हैं। वन विभाग द्वारा दिल्ली की सड़कों को 2.5 लाख गमले, फूल, पत्ते वाले पौधों से सजाया जा रहा है। इसमें से 1 लाख 80 हजार गमले दिल्ली के अलग-अलग सड़कों पर लगाए जा चुके हैं, बाकी गमलों में फूल वाले पौधे सितंबर के पहले सप्ताह में लगा दिए जाएगे, ताकि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पौधे पूरी तरह खिल सकें।

वन विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में लगाए गए पौधे

वन विभाग द्वारा दिल्ली के धौला कुआं से मेहरम नगर, मेहरम नगर से एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया, टेक्निकल एरिया से परेड मार्ग, भैरों मार्ग, भैरों मार्ग से दिल्ली गेट, दिल्ली गेट से राजघाट, राजघाट से आईटीओ और भैरों मार्ग आदि में पौधों वाले गमले लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- G20 Summit 2023: जी-20 में अमेरिका का काफिला होगा सबसे बड़ा, इन देशों ने रखा ये प्रस्ताव

Tags:    

Similar News