Gambia Cough Syrup Deaths: गाम्बिया में हुई 66 बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने दिए कार्रवाई के संकेत, अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया
खबर है कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी सीडीएससीओ कंपनियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर सकती है।;
दक्षिण अफ्रीका (South African) के गाम्बिया (Gambia) में 66 बच्चों की कफ सिरप से हुई मौतों के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की 4 कफ और कोल्ड सिरप बनाने वाली कंपनियों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया। अब सूत्रों से खबर है कि केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन यानी सीडीएससीओ कंपनियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई होगी। डब्ल्यूएचओ के अलर्ट के बाद मामले में तत्काल संज्ञान अनिल विज ने लिया। सोनीपत ड्रग कंपनी की कोल्ड की दवा के सैंपल सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी कोलकाता भेजे गए हैं। अगर कुछ गलत होता है तो कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने ड्रग कंट्रोलर को सुबह ही कार्रवाई करने को कहा और केंद्र सरकार के अधिकारी भी इसकी पूरी जानकारी ले रहे हैं। केंद्र सरकार के स्वास्थ्य सचिव और फार्मास्युटिकल सचिव ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव के साथ बातचीत की।
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भेजने की योजना बना रहा है। सूत्रों ने बताया कि सीडीएससीओ में अब तक कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। डब्ल्यूएचओ के द्वारा जाहिर की गई चिंता के बाद सरकार इस मामले में जांच के आदेश दे चुकी है। अधिकारियों ने आगे कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। अब कंपनी पर जल्द ही रेड मारी जाएगी। देशभर से सिरप के सैंपल लिए जाएंगे।