Ganeshotsav 2021: मुंबई पुलिस गणेशोत्सव के लिए  तैयार, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

Update: 2021-09-02 09:33 GMT

Ganeshotsav 2021: महाराष्ट्र ( Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। लेकिन कुछ विशेषज्ञों ने सितंबर-अक्टूबर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की भविष्यवाणी की है। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के द्वारा विभिन्न कदम उठाए  जा रहे हैं। इसी बीच आने वाले कुछ ही दिनों में गणेशोत्सव आ रहा है। गणेशोत्सव को देखते हुए राज्य सरकार ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को सतर्क रहने का आदेश दिया है। मुंबई पुलिस गणेशोत्सव के लिए तैयार है। पुलिस ने कुछ नियम भी जारी किए हैं। गणेशोत्सव के अवसर पर मुंबई पुलिस द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, जो व्यक्ति नियमों का पालन नहीं करेगा पुलिस द्वारा इसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। पुलिस अगले गुरुवार से बिना मास्क (Mask) पहने सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। 

राज्य के कानून और व्यवस्था के संयुक्त आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल (Vishwas Nangre Patil) ने बीते बुधवार को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपायुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान उन्होंने मुंबई के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिया है कि हर थाने की सीमाओं के भीतर बिना मास्क पहने सड़कों पर घूमने वाले नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गणेशोत्सव के मौके पर मुंबई में कुल 13 विशेष पुलिस दस्ते तैनात किए जाएंगे। दस्ते में एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, 1 एपीआई, 2 पीएसआई सहित 11 कांस्टेबल होंगे।  मुंबई में कुल 13 जोन हैं और हर जोन में एक टीम तैनात की जाएगी। जोन में कोरोना नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इस पर टीम नजर रखेगी।  मुंबई पुलिस ने गणेशोत्सव मंडलों से श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन की सुविधा मुहैया कराने की अपील की है। यदि भक्त मंडप में आकर दर्शन करना चाहते हैं, तो ऐसे भक्तों के लिए टोकन प्रणाली की व्यवस्था की जानी चाहिए।  श्रद्धालुओं की भीड़ न लगे इसके लिए भी अपील की गई है। 

Tags:    

Similar News