लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने किए कई खुलासे, बोला- टारगेट पर Salman के अलावा ये नाम

लॉरेंस बिश्नोई ( Lawrence Vishnoi) ने एनआईए (NIA) के सामने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं। बिश्नोई ने अपने कबूलनामे में अपने 5 टारगेट की सूची बताई है, जिसे वो मारना चाहता है।;

Update: 2023-05-22 11:16 GMT

लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने एनआईए (NIA) के सामने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं। बिश्नोई ने कबूलनामे (Confessions) में अपने 5 टारगेट की सूची बताई है, जिसे वो मारना चाहता है। इस सूची में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा भी कई नाम शामिल हैं। बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड के बाद से ही लॉरेंस गैंग सुर्खियों में आ गई है। बिश्नोई ने पहले भी बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद सलमान खान की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई, तो चलिए आपको बताते हैं कि लारेंस ने अपने कबूलनामे में किनका-किनका नाम लिया है।

लॉरेंस बिश्नोई की हीट लिस्ट में इनके हैं नाम

लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि उसके टारगेट में पहले स्थान पर है बॉलीवुड स्टार सलमान खान। लॉरेंस पहले ही बता चुका है कि सलमान खान ने साल 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया था। काला हिरण बिश्नोई समाज के लिए पूजनीय है। इसी वजह से लॉरेंस सलमान खान की हत्या करना चाहता है। इसके लिए लॉरेंस कई बार सलमान को धमकी दे चुका है।

लॉरेंस ने बताया कि उसका दूसरा टारगेट शगुन प्रीत (Shagun Preet) है, जोकि सिद्धू मूसेवाला का मैनेजर रह चुका है। लॉरेंस ने बताया कि विक्की मिड्डू खेड़ा के शूटर्स को छिपने में शगुन प्रीत ने मदद की थी और लॉरेंस विक्की को अपना भाई मानता था। विक्की खेड़ा की साल 2021 में हत्या कर दी गई थी।

लॉरेंस की हिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर मनदीप धालीवाल (Mandeep Dhaliwal) है, जो कि विदेश में मौजूद बंबीहा गैंग का लीडर लक्की पटियाल (Lucky Patial) का बेहद करीबी है। लॉरेंस ने बताया कि धालीवाल ने विक्की मिड्डू खेड़ा के कातिलों को शेल्टर देने में मदद की थी।

लॉरेंस की इस लिस्ट में चौथे स्थान पर कौशल चौधरी (Kaushal Chowdhary) है। लॉरेंस ने बताया कि कौशल चौधरी ने विक्की मिड्डू खेड़ा के कातिलों भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी को हथियार मुहैया कराए थे। कौशल चौधरी फिलहाल हरियाणा जेल में बंद है।

लॉरेंस की सूची में पांचवें स्थान पर लकी पटियाला है, जो कि बंबीहा गैंग का हेड है। लॉरेंस ने कहा कि लक्की पटियाला मेरा दुश्मन गैंग है। लक्की पटियाला के कहने पर ही मेरे करीबी और गोल्डी के भाई गुरलाल का कत्ल हुआ था। बंबीहा गैंग ने ही विक्की मिड्डू खेड़ा के शूटर्स को छिपने में मदद की थी।

ये भी पढ़ें...गैंगस्टर Lawrence Bishnoi गैंग के 4 शूटर पंजाब में गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

Tags:    

Similar News