Sukkha Dunuke Shot Dead: कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Sukkha Dunuke Shot Dead: कनाडा में एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गैंगस्टर का नाम सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके है। वह 2017 में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर पंजाब से कनाडा भागा था। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-21 06:11 GMT

Sukkha Dunuke Shot Dead: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के बीच तल्खी बनी है। इस बीच कनाडा में पीनीपेग सिटी में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की हत्या (Gangster murder in Canada) हो गई है। इसका नाम सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके (Sukhdul Singh alias Sukha Dunuke) है। यह पंजाब से फरार होकर कनाडा में बैठा था। इसका नाम भारत में A कैटेगरी के गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल था। इसको सुक्खा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ डाला (Khalistani terrorist Arshdeep Singh) का राइट हैंड माना जाता था। इसका नाम एनआईए की मोस्ट वॉटेंड लिस्ट (NIA Most Wanted List) में शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुक्खा के पंजाब स्थित घर पर एनआईए की रेड भी पड़ी है। उधर, कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। 

सुखदुल के खिलाफ 7 आपराधिक मामले दर्ज

सुखदुल 2017 में पंजाब से भागकर कनाडा गया था। उसने जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट और पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र प्राप्त किया था। हालांकि इसमें पुलिस की मिलीभगत की भी जानकारी सामने आई थी। सुखदुल के खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज थे।

7 गैंगस्टरों की लिस्ट में था शामिल 

बता दें कि पिछले कुछ महीने पहली ही पंजाब पुलिस ने कनाडा में रह रहे गैंगस्टरों की पहचान कर 7 गैंगस्टर की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में गोल्डी बराड़, लखबीर सिंह उर्फ लांडा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू रंधावा, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, के अलावा सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके भी शामिल था। इन गैंगस्टरों को भारत में कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई थी।

निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा और भारत के बीच तल्खी 

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीने पहले खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी हत्या के पीछे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत को जिम्मेदार ठहराया था। निज्जर की हत्या के बाद कनाडा, लंदन, अमेरिका सहित कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थको ने विरोध प्रदर्शन किया थाऔर भारत विरोधी नारे भी लगाए थे। हालांकि, निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने से भारत ने इनकार कर दिया है। 

ये भी पढ़ें:- Railway Board का बड़ा ऐलान, अब रेल हादसे में पीड़ितों को मिलेगा 10 गुना ज्यादा मुआवजा, मिलेंगे इतने लाख रुपये

Tags:    

Similar News