Gautam Adani: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर ऐसा क्या बोले गौतम अडानी, जिस पर हो रही इतनी चर्चाएं

विश्व के तीसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी ने एक इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी को लेकर खुलकर बात की। राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि वे देश की प्रगति चाहते हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं।;

Update: 2023-01-08 13:56 GMT

विश्व के तीसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने एक इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर खुलकर बात की। राहुल गांधी द्वारा लगाए गए अपने आरोपों के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वे देश की प्रगति चाहते हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं।

इंटरव्यू के दौरान जब उद्योगपति अडानी से सवाल किया गया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा आपके ऊपर आरोप लगाते रहते हैं। राहुल गांधी कहते है कि आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अडानी ग्रुप को लाभ मिलता है? इस सवाल के जवाब पर गौतम अडानी ने कहा कि राहुल गांधी एक पॉलिटिशियन हैं और मैं एक बिजनेसमैन हूं। उन्होंने कहा कि बिजनेसमैन होने के नाते राहुल गांधी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता और ना ही उचित समझता हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपना कारोबार करता हूं और राहुल जी अपनी पॉलिटिक्स करते हैं। पॉलिटिक्स में कभी-कभी आवेश में आकर राहुल जी ऐसा बयान दे जाते हैं।

गौतम अडानी ने आगे कहा कि राहुल गांधी देश के एक सम्मानीय नेता हैं। वह भी देश की प्रगति चाहते है और मैं भी। अडानी ने कहा कि इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप पॉलिटिक्स में लगते रहते हैं। और इस तरह की पॉलिटिकल बयानबाजी पर ध्यान नहीं देता और ना ही सिरियस लेता हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपने कारोबार पर ज्यादा ध्यान देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से अडानी ग्रुप को कोई स्पेशल सुविधा नहीं दी जाती है।

इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर किए गए सवाल पर अडानी ने कहा कि अपने जीवन में मुझे तीन ब्रेक मिले हैं। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी के शासन काल 1985 के दौरान जब एक्जिम नीति ने हमारी कंपनी को एक वैश्विक उद्योग घराना बनने की अनुमति दी। वहीं दूसरा 1991 में जब डॉ. मनमोहन सिंह और पी.वी. नरसिम्हा राव ने अर्थव्यवस्था को खोला और मैंने सार्वजनिक-निजी भागीदारी मोड में प्रवेश किया। आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि तीसरा ब्रेक जब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 साल के लंबे शासन के दौरान मिला। उन्होंने कहा कि इन तीनों ब्रेक से मुझे जीवन में बहुत ही अच्छा अनुभव मिला। अडानी ने बताया कि नरेंद्र मोदी की ओर से कोई निजी सहायता नहीं मिलती है। हां... अगर उनसे राष्ट्रहित की नीतियों के बारे में बात की जाती है तो अच्छा होता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई नीति बनाई जाती है, तो वह सबके लिए होती है ना की अडानी ग्रुप के लिए।

Tags:    

Similar News