Ghaziabad Big News: गाजियाबाद में मकान ढहने से 10 लोग मलबे में दबे, अब तक तीन की मौत

Ghaziabad Big News: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में तीन मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया है। मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-23 07:47 GMT

Ghaziabad Big News: दिल्ली एनसीआर से सटे गाजियाबाद के लोनी में शनिवार यानी आज बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल, यहां एक तीन मंजिला मकान गिरने से मलबे में 10 से अधिक लोग दब गए। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात घायल बताए जा रहे हैं। मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर राहत और बचाव की टीमें घटनास्थल पर है। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर लोगों का तांता लगा है। मौके पर दमकल और पुलिस की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन मंजिला धमाके की वजह से गिरी है। मकान के मलबे अभी भी 9 लोगों के दबे होने की सूचना है। पुलिस और दमकल की टीम ने अभी तक 7 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। हादसे का कारण अभी तक सामने नहीं आ सका है। यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है...


Tags:    

Similar News