ये है सबसे बेस्ट गर्लफ्रेंड को मानाने की शायरी

प्यार में कप्लस (बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड) के बीच मनमुटाव तो होता ही रहा है। लेकिन कभी- कभी मतभेद इतने अधिक बढ़ जाते हैं कि एक दूसरे से कई-कई दिनों तक बात नहीं हो पाती। इसीलिए अपने प्यार को मनाने के लिए कप्लस शायरियों का इस्तेमाल करते हैं।;

Update: 2019-07-11 07:46 GMT

Girlfriend Ko Manane Ki Shayari  गर्लफ्रेंड को मनाने की शायरी / प्यार (Love) में कपल्स (बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड) के बीच मनमुटाव तो होता ही रहा है। लेकिन कभी- कभी मतभेद इतने अधिक बढ़ जाते हैं कि एक दूसरे से कई-कई दिनों तक बात नहीं हो पाती। इसीलिए अपने प्यार को मनाने के लिए कप्लस शायरियों का इस्तेमाल करते हैं। प्यार शायरी की मदद से कपल्स अपने रुठे पार्टनर को मानाने में कामयाब भी हो जाते हैं। ऐसी ही कुछ बेहतरीन प्यार भरी शायरियां हम बॉयफ्रेंड के लिए लेकर आएं हैं ताकि वह अपनी रूठी प्रेमिका को मना सके। इन शायरियों को आप सोशल मीडिया टूल व्हाट्सएप्प या फेसबुक के जरिए अपने प्यार को शेयर कर उन्हें मना सकते हैं।

बहुत सुकून मिलता है वों हमारे सामने होती है,

जब निगाहें उठा कर वों हमें देखते हैं,

वह पल हमारे लीए पूरी कायनात मेरी होती है। 


Shayari For Girlfriend

तुम्हारी यादों की खुश्बू मेरे रोम रोम में समाई है,

अब आप ही बताओ की इसकी दवाई कौन सी है।


Girlfriend Love Shayari

प्यार करो तो इतना करो की वों,

यदि आपको छोड़ के भी जाए तो किसी का न हो पाए। 


Romantic Love Shayari

सिर्फ तुम्हारे,

तुम ज़माने के हो मेरे सिवा,

में किसी और का नही तुम्हारे सिवा।


Latest Shayari 2019

यकीन न हो तों,

सुबह सूरज से, रात को चांद से पूछ लेना,

ये दिल धडकता है सिर्फ तुम्हारे लिए।


Top Shayari In Hindi

खूबियों से ही नहीं कभी किसी की

कमियों से भी प्यार हो जाता है,

एक अजनबी अपना यार हो जाता है।


Hindi Shayari For Girlfriend

सितम सारे हमारे, छाँट लिया करों,

नाराजगी से अच्छा है, डांट लिया करो।


Ladki Ko Patane Ke Liye Shayari

क्या जादू कर गई वो मुज़ पर,

किसी और को देखने का मन ही नहीं करता,

उसे देखने के बाद।


Love Shyari 

तू आसमां का चाँद, में एक तारा होता,

लोग तुझे दूर से देखते, लेकिन्

हक़ पास रहने का सिर्फ हमारा होता।


Girlfriend Ko Manane Ki Shayari

अगले जन्म में भी इश्क हो,

तो सिर्फ तुमसे ही हो।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News