दो महीने बाद फिर से Go First भरेगी उड़ान, कंपनी को फंडिंग मिलने का रास्ता साफ

Go First Interim Funding: गो फर्स्ट की उड़ानें फिर से शुरू होने वाली हैं। आर्थिक तंगी के चलते दो महीने से कंपनी की उड़ाने बंद है। कंपनी ने इस बीच कई बार उड़ान भरने की योजना बनाई लेकिन उड़ानें शुरू नहीं हो पाई। अब कंपनी के क्रेडिटर्स के सहायता से फिर से उड़ान शुरू होने की संभावना है।आइए जानते हैं पूरी खबर.....;

Update: 2023-06-26 12:19 GMT

Go First Interim Funding: आर्थिक संकट से जूझ रही विमानन कंपनी (airline company) गो फर्स्ट (go first) के लिए लंबे समय बाद राहत भरी खबर सामने आ रही है। वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी को अब अंतरिम फंडिंग (interim funding) मिलने की संभावना दिख रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी के क्रेडिटर्स (creditors) ने इसके लिए हामी भर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कंपनी को क्रेडिटर्स के द्वारा 428 करोड़ की अंतरिम सहायता कंपनी की हालात सुधरने के लिए प्रदान की जाएगी। जो कंपनी के लिए खुशी की बात है। हालांकि, इस फंड को अभी बैंकों के निदेशक मंडलों (banks' boards) की मंजूरी मिलनी बाकी है। इस प्रक्रिया में बैंकों के मंजूरी के बाद कंपनी को डीजीसीए (DGCA) से भी मंजूरी लेनी पड़ेगी ।

Also Read : CM ने नागर विमानन मंत्री को लिखा पत्र : बिलासपुर को उड़ान -5 योजना में शामिल करने की रखी मांग

3 मई के बाद से बंद है गो फर्स्ट की उड़ानें

बता दें कि लगभग पिछले दो महीनों से आर्थिक समस्या के कारण गो फर्स्ट की उड़ानें बंद हैं। कंपनी ने 3 मई के बाद से कोई भी उड़ान नहीं भरी है। इस बीच कंपनी कई बार उड़ान भरने की डेडलाइन तैयार की, लेकिन आर्थिक कमी के अभाव में उसे बदलना पड़ा। अब कंपनी का कहना है कि 28 जून तक की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है। आर्थिक दबाव के कारण कंपनी को बार-बार अपनी योजनाओं को टालने पर मजबूर होना पड़ रहा है। फिलहाल इस कंपनी की 22 विमानों के मदद से 78 दैनिक उड़ान शुरू करने की योजना है। इसके लिए कंपनी को फंडिंग की सख्त आवश्यकता है। बिना फंडिंग के अभी कंपनी उड़ान भरने के हालात में नहीं है। कंपनी के क्रेडिटर्स में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) शामिल हैं।   

Tags:    

Similar News