गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डॉ. प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर कहा कि मेरे संपर्क में आए सभी लोगों को सलाह देता हूं कि सभी को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।;

Update: 2020-09-02 07:07 GMT

देशभर में फैले कोरोना महामारी पहले से ज्यादा आक्रामक होता जा रहा है। संक्रमित मरीज के इलाज में लगे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस तेजी से कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीं, अब मंत्रियों और पुलिसकर्मियों पर कोरोना का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है।

इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे खुद को होम आइसोलेशन कर लिए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी है।

बता दें कि डॉ. प्रमोद सावंत असिम्टोमेटिक हैं यानी उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया था। बावजूद उनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। डॉ. प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर बताया कि मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मुझे COVID19 पॉजिटिव पाया गया है।

मैं असिम्टोमेटिक हूँ और इसलिए होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है। मैं घर से काम करने वाले अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा। जो लोग मेरे निकट संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

तीन और सीएम हो चुके हैं कोरोना संक्रमित

सीएम की तार में डॉ. प्रमोद सावंत चौथे मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें कोरोना हुआ है। इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं।

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र शेखावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश में 2 कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और कमला रानी की मौत भी हो चुकी है।


Tags:    

Similar News