अब शादी से पहले एचआईवी टेस्ट करवाना होगा अनिवार्य
गोवा सरकार ने विवाह को लेकर नया बनाने का फैसला किया है। इस कानून के तहत अब शादी के से पहले हर किसी को एचआईवी टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। इस कानून को अंतिम रूप देने के लिए सरकार कानून विभाग से राय ले रही है।;
गोवा सरकार ने विवाह को लेकर नया बनाने का फैसला किया है। इस कानून के तहत अब शादी के से पहले हर किसी को एचआईवी टेस्ट (HIV) करवाना अनिवार्य होगा। इस कानून को अंतिम रूप देने के लिए सरकार कानून विभाग से राय ले रही है।
न सिर्फ एचआईवी टेस्ट बल्कि शादी के पहले थैलीसिमिया का टेस्ट भी अनिवार्य करने पर भी विचार किया जा रहा है। ताकि पीड़ित मां बाप की बीमारी बच्चों को न हो। अगर जल्द ही इस कानून पर बात बनी तो आगामी मानसून सत्र में ही इसे कानून का रूप दे दिया जाएगा।
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि इन दोनो फैसलों को लेकर बात चल रही है। प्रस्ताव को कुछ विभागों के पास भेजा गया है। अगर बात बनती है तो इसे लागू करने में बिल्कुल भी देरी नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य में इसके पहले 2006 में भी एचआईवी टेस्ट को लेकर कानून बनाने की बात की गई थी। तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री दयानंद नारवेकर के इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई पर प्रदेश में सही तरीके से लागू नहीं हो पाया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App