गोवा चुनाव: केसी वेणुगोपाल बोले- राहुल गांधी के साथ बैठक में टीएमसी के साथ संभावित गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं

मैं आश्वस्त करता हूं कि कांग्रेस पार्टी को भरोसा है- हम गोवा को जल्द ही प्रगति के रास्ते पर वापस लाएंगे।;

Update: 2022-01-11 02:20 GMT

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी के द्वारा बैठक में टीएमसी के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा की गई, ये अफवाह पूरी तरह से निराधार और असत्य है। मैं आश्वस्त करता हूं कि कांग्रेस पार्टी को भरोसा है- हम गोवा को जल्द ही प्रगति के रास्ते पर वापस लाएंगे।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी राज्य में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन कर चुकी है और कुछ अन्य दलों के साथ भी तालमेल की कोशिश है। आने वाले दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मणिपुर को लेकर भी इस तरह की बैठकें कर सकते हैं। 

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 7 चरणों में वोटिंग होगा। वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा. इन पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी।

Tags:    

Similar News