Goldie Brar ने सलमान को फिर धमकाया, कहा- हां मैनें Moose Wala को मरवाया, Salman Khan को भी मारेंगे
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Moose Wala) का हत्यारा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) ने अभी तक का सबसे बड़ा कबूलनामा किया है। गोल्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई और सलमान खान को भी नहीं छोड़ेंगे।;
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Punjabi singer Sidhu Moose Wala) का हत्यारा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) ने अभी तक का सबसे बड़ा कबूलनामा किया है। गोल्डी ने आज यानी सोमवार को मीडिया से बात की। गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को कबूलते हुए कहा कि मूसेवाला को उसने ही मरवाया है। मूसेवाला की हत्या के बाद अब सलमान खान उसके निशाने पर है। आगे कहा कि समय मिलने पर वह सलमान खान (Salman Khan) को भी नहीं छोड़ेगा। बता दें कि गोल्डी पर कनाडा पुलिस ने इनाम रखा है और उसके खिलाफ इंटरपोल पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर रखा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उसने बहुत सोच समझकर मूसेवाला की हत्या करवाई है। इसके लिए हमें जो बी कुर्बानी देनी पड़े, देने के लिए तैयार हैं, लेकिन जो जरूरी था हमने वह कर दिया। मूसेवाला को मारने का कारण पूछने पर गोल्डी ने कहा कि वह अहंकारी था और बिगड़ा हुआ था। उसके पास जरूरत से ज्यादा पैसा हो गया था। पावर होने के कारण मूसेवाला पॉलिटिकल पावर और पुलिस की पावर का गलत इस्तेमाल कर रहा था, इसलिए उसे सबक सिखाना जरूरी था। गोल्डी ने आगे कहा कि मूसेवाला ने हमारे कुछ ऐसे पर्सनल नुकसान किए हैं, लेकिन वह कुछ ऐसी गलतियां कर बैठा, जो माफी के काबिल नहीं था।
दाऊद से गोल्डी की दोस्ती नहीं
बता दें कि मीडिया में अक्सर गोल्डी और दाऊद की दोस्ती की खबरें भी सामने आती है। इस पर गोल्डी ने साफ कर दिया है कि दाऊद इब्राहिम से हमारा कोई गठजोड़ नहीं है। गोल्डी ने कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि जिन लोगों ने देश में बम धमाके किए हैं, उनसे हमारी कोई दोस्ती नहीं है। हमारी बातें पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा से होती थी, उसी ने सिद्धू मूसेवाला से सुलह कराई थी।
'सलमान को तो जरूर मारेंगे'
अभिनेता सलमान खान को लेकर गोल्डी बराड़ ने कहा कि हम उसे मारेंगे, जरूर मारेंगे। लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने सलमान खान को माफी मांगने के लिए कहा था, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी। इसकी सजा हम उसे जरूर देंगे। जो भी हमारे दुश्मन हैं, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। हमारा अगला टारगेट सलमान खान ही है।
ये भी पढ़ें...Lawrence Bishnoi का करीबी विकास सिंह अयोध्या से गिरफ्तार, NIA को मिली बड़ी सफलता