Good Morning Shayari : गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी

Good Morning Pyar Bhari Shayari / सुबह का प्रणाम (गुड मॉर्निंग) आपकी फिक्र का एहसास कराता है। दोस्तों अगर दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा और खुशी-खुशी बीतता है। लेकिन अगर आपके दिन की शुरुआत अच्छी नहीं होती है पूरा दिन उदास ही बीतता है।;

Update: 2019-07-08 14:05 GMT

Good Morning Pyar Bhari Shayari / सुबह का प्रणाम (गुड मॉर्निंग) आपकी फिक्र का एहसास कराता है। दोस्तों अगर दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा और खुशी-खुशी बीतता है। लेकिन अगर आपके दिन की शुरुआत अच्छी नहीं होती है पूरा दिन उदास ही बीतता है। कुछ लोग इन बातों को नजरअंदाज करते है लेकिन यह सच्चाई है। हम आपके लिए गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी लेकर आए हैं, ये शायरी ना सिर्फ़ आपके दोस्तों के चेहरे पर मुस्कान आएगी, बल्कि इससे उनका दिन भी शानदार गुजरेगा और आपका भी।

Good Morning Shayari / गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी

1- Good Morning Shayari / गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी

कुछ लम्हों की ज़िन्दगी है,

ज़ी लो इसे खुशनसीबों के जैसा,

महकते रहो सदा फूलों के जैसा,

अगर बिखरो तो बिखरो खुशबू के जैसा।

शुभ प्रभात..


2- Good Morning Shayari / गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी

मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,

रिश्तों का कोई तोल नही होता है,

इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर,

लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।


3- Good Morning Shayari / गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी

पलके झुका कर सलाम करते हैं,

हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,

कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,

हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं। 


4- Good Morning Shayari / गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी

खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,

लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,

दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,

इसलिये हर रोज़ सुबह हम से गुड मॉर्निंग कहना। 


5- Good Morning Shayari / गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,

मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,

फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,

अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है। 


6- Good Morning Shayari / गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,

मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,

आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,

और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो। 


7- Good Morning Shayari / गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी

सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती हैं,

हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती हैं,

तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही,

लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है। 


8- Good Morning Shayari / गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी

ज़िन्दगी में सुबह की ताजी हवा और फूलों की महक रहे,

सूरज की पहली किरण और चिड़ियो की चहक रहे,

जब रोज सुबह आप अपनी आँखें खोलें,

तो उन आँखों मे बस खुशियों की झलक रहे। 


9- Good Morning Shayari / गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी

रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,

रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो,

रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,

रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो। 


10- Good Morning Shayari / गुड मॉर्निंग प्यार भरी शायरी

आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,

आप हर शाम गुनगुनाते रहो,

हम तो खुदा से यही दुआ करते हैं,

आप जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News