Good Morning Status: गुड मॉर्निंग स्टेटस
Good Morning Status /दुनिया में हर एक व्यक्ति अपनी और दोस्तों की सुप्रभात यानि सुबह (Good Morning) को बेहतर बनाने के लिए मोटिवेशन और प्यार भरे मैसेज करता है।;
Good Morning Status /दुनिया में हर एक व्यक्ति अपनी और दोस्तों की सुप्रभात यानि सुबह (Good Morning) को बेहतर बनाने के लिए मोटिवेशन और प्यार भरे मैसेज करता है। ताकि अपने साथ दोस्तों का दिन पूरा दिन भी अच्छे से बीते। दोस्तों अगर सुबह की शुरुआत अच्छी होती है तो पूरा दिन अच्छा बीतता है। आज के डिजिटल मीडिया (Digital Media) के दौर में लोगो गुड मॉर्निंग स्टेट (Good Morning Status) का व्हाट्सएप स्टेटस (Whatsapp Status) पर लगाकर दोस्तों को अपनी फिंलिंग का एहसास करा रहे हैं और उन्हें गुड मॉर्निंग स्टेट भी शेयर कर रहे हैं।
Good Morning Status / गुड मॉर्निंग स्टेटस
1- Good Morning Status / गुड मॉर्निंग स्टेटस
ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।
2- Good Morning Status / गुड मॉर्निंग स्टेटस
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…
3- Good Morning Status / गुड मॉर्निंग स्टेटस
ये हमारी सूर्योदय SMS सेवा है;
इसमें हम सोए हुए आलसी लोगों को जगाते हैं;
और बाद में गुड मॉर्निंग कह कर खुद सो जाते हैं;
सुप्रभात!
4- Good Morning Status / गुड मॉर्निंग स्टेटस
कलियाँ खिल उठी एक प्यारे से एहसास के साथ,
एक नया विश्वास दिन की शुरूआत
एक मीठी सी मुस्कान के साथ आपको बोलना हैय
5- Good Morning Status / गुड मॉर्निंग स्टेटस
सुबह सुबह हो खुशियों का मेला,
ना लोगों की परवाह और ना दुनियांवालों का झमेला,
पंछियों का संगीत और मौसम खुबसूरत मुबारक हो
आपका ये प्यारा सा सवेरा।
6- Good Morning Status / गुड मॉर्निंग स्टेटस
जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए,
हर राह आसान हो जायेगी,
बस उसे करने के लिए दृढ़-संकल्प चाहिये!
7- Good Morning Status / गुड मॉर्निंग स्टेटस
प्यारी सी सुबह में प्यारे से पंछी,
प्यारी सी किरणें, प्यारी सी ओंस की बूँदें,
प्यारी सी ठंडी सी हवाओं के साथ,
एक प्यारे से दोस्त का प्यारा सा दिन जाये!
8- Good Morning Status / गुड मॉर्निंग स्टेटस
सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो देखें तुझे बाहर आकर,
तो उनको मेरा सलाम देना!
9- Good Morning Status / गुड मॉर्निंग स्टेटस
सुबह का नजारा भी क्या खूब है,
किंतु दूर मेरा महेबूब है,
हमें आती है पल पल आपकी याद,
यह आपके प्यार का कसूर है।
10- Good Morning Status / गुड मॉर्निंग स्टेटस
रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App