मोदी सरकार ने जनता को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों में की बंपर बढ़ोतरी

नए साल के अवसर पर मोदी सरकार ने देशवासियों को तोहफा दिया है। सरकार ने एनएससी, पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।;

Update: 2022-12-30 13:56 GMT

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने देशवासियों को नए साल का तोहफा दिया है। सरकार ने एनएससी, पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी (Scheme Interest Rate Hike) का ऐलान किया है। ये ब्याज दरें 1 जनवरी से लागू की जाएंगी।

जिस योजनाओं की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है, इसमें राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, डाकघर सावधि जमा और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) शामिल हैं। लेकिन पीपीएफ की दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकार ने शुक्रवार को डाकघर सावधि जमा, एनएससी और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित लघु बचत जमा योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की। यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर एक जनवरी से सात प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। अब यह 6.8 प्रतिशत है। इसी तरह सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) पर मौजूदा 7.6 फीसदी की जगह आठ फीसदी ब्याज मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस की एक से पांच साल की सावधि जमा योजना पर ब्याज दरें 1.1 फीसदी बढ़ेंगी। मासिक आय योजना में 6.7 फीसदी की जगह अब 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा। सरकार द्वारा यह वृद्धि ब्याज दरों में हालिया बढ़ोतरी के अनुरूप है।

Tags:    

Similar News