H3N2 के मौत के बाद सरकार अलर्ट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश
H3N2 virus के फैलते रूप को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज दिशानिर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही इसके बचाव और लक्षणों के बारे में भी बताया है। यहां देखें स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश...;
H3N2 Virus: देश में कोविड की तरह फैल रहे H3N2 वायरस से आज पहली बार दो मौतों होने की खबर आई है। जिसके बाद सरकार सतर्क हो गई है। आज शुक्रवार को सरकार की ओर से जारी बयान में वायरस से संबंधित दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बयान में कहा गया है कि H3N2 वायरस द्वारा संक्रमित विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस से पैदा हुए हालात पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नजर रख रही है। हालांकि इस वायरस से देश में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में फैल रहा इन्फ्लूएंजा खतरनाक रूप अख्तियार कर चुका है। आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस वायरस पर नजर रखी जा रही है, इसके साथ ही विभिन्न राज्यों में फैल रहे वायरस को रोकने के लिए इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम भी लांच किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सर्दी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षणों के साथ इन्फ्लूएंजा वायरस जानलेवा साबित हो चुका है। हालांकि इस वायरस के कारण कर्नाटक और हरियाणा में दो लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है।
इन्फ्लूएंजा वायरस में आएगी मार्च के बाद गिरावट
आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि भारत में प्रत्येक साल दो सीजनल इन्फ्लूएंजा का पीक देखने को मिलता है। उन्होंने कहा की एक तो जनवरी से मार्च के बीच और दूसरा मानसून के बाद आता है। मार्च के बाद इन्फ्लूएंजा के केस में कमी देखने को मिल सकती है। बयान में कहा गया है कि H3N2 वायरस फेफड़ों का एक संक्रामक बीमारी है। इस वायरस का असर दुनिया भर में हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी दिशानिर्देश के मुताबिक डब्ल्यूएचओ द्वारा ओसेल्टामिविर दवा रेकमेंडेड की गई है। यह दवा प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में उपलब्ध कराई गई है। H3N2 वायरस से प्रभावितों की बात करें तो बुजुर्गों के साथ छोटे बच्चों की संख्या में काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। मरीजों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैटिगराइजेशन के साथ ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।