गुजरात : नर्स ने 10वीं मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस टीम
नर्स अहमदाबाद में एक सरकारी अस्पताल में नर्स का काम करती थी, आपको बता दें कि मानसिक परेशानी से बीमार बताई जा रही नर्स ने अपने मम्मी पापा के फ्लैट से ही कूदकर आत्महत्या की।;
गुजरात के में एक नर्स की खुदकुशी (Nurse Suicide) का मामला सामने आया है। गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad, Gujarat) शहर में एक हॉस्पिटल में काम करने वाली एक नर्स ने खुदकुशी कर ली। नर्स ने 10वीं मंजिल से कूदकर (Girl Jumped From Floor) अपनी जान दे दी, पुलिस मामले की जांच में लग गई है। पहली नजर में ये मामला खुदकुशी (Suicide Case) का ही लग रहा है। खबर के अनुसार महिला के परिवार का कहना है कि वह पिछले 2 दिनों से मानसिक परेशानी (Mental Trauma) से जूझ रही थी।
सरकारी अस्पताल में काम करती थी नर्स
नर्स अहमदाबाद में एक सरकारी अस्पताल में नर्स का काम करती थी, आपको बता दें कि मानसिक परेशानी से बीमार बताई जा रही नर्स ने अपने मम्मी पापा के फ्लैट से ही कूदकर आत्महत्या की। पुलिस ने जानकारी देने के साथ बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read- मोदी कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में करेगी 750 से अधिक वर्चुअल रैली
Gujarat: A nurse, working at a hospital in Ahmedabad, allegedly committed suicide today. Police say, "She jumped from the 10th floor of a building. Police is investigating the case. Her family said she was suffering from mental trauma from the last 2 days." pic.twitter.com/cOc48vFWRV
— ANI (@ANI) May 25, 2020