भारत सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी कई अहम जानकारियां
नई एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीयों को तुरंत अपनी जानकारी दूतावास को देने को कहा गया है;
यूक्रेन (Ukraine) में जारी संकट के बीच भारत सरकार ने एक बार फिर फंसे हुए लोगों को लेकर नई एडवाइजरी (New Advisory) जारी कर दी है। नई एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीयों को तुरंत अपनी जानकारी दूतावास को देने को कहा गया है। विशेष तौर पर यह एडवाइजरी खार्किव (Kharkiv) में फंसे हुए भारतीय नागरिकों या छात्रों के लिए है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम सभी देशों खासकर यूक्रेन और रूस के साथ विभिन्न स्तरों पर संपर्क में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से बात की। हमारा एकमात्र इरादा भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द निकालना है। हम यूक्रेन के पूर्वी हिस्से से छात्रों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
आगे कहा कि सोमवार को कीव में भारतीय दूतावास के एक बड़े हिस्से को लविवि जाना पड़ा। दूतावास बंद नहीं था। यह पूरी तरह चालू है। यूक्रेन में मारे गए दो भारतीय अलग-अलग परिस्थितियों में इस घटना के शिकार हुए। हमने यूक्रेन के दूतावास से संपर्क किया है और नवीन के शव को भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।
अरिंदम बागची ने कहा कि हमें किसी छात्र को बंधक बनाए जाने की कोई सूचना नहीं मिली है। हमने खार्किव और पड़ोसी इलाकों के छात्रों को देश के पश्चिमी भाग में ले जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था करने में यूक्रेनी अधिकारियों के समर्थन का अनुरोध किया है। हम और उड़ानें शेड्यूल कर रहे हैं और अगले 2-3 दिनों में बड़ी संख्या में भारतीय लौट आएंगे। मैं अपने लोगों की मेजबानी और उन्हें निकालने में सहायता प्रदान करने के लिए यूक्रेन की सरकार और पड़ोसी देशों की सराहना करना चाहता हूं। यूक्रेन से 18 हजार भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला गया है और जिन्होंने सुरक्षित रहते हुए यूक्रेन छोड़ दिया है।