GST Collection Report: अक्टूबर से ज्यादा नवंबर में जुटा जीएसटी कलेक्शन, सरकारी खाते में आए इतने करोड़ रुपये
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,31,526 करोड़ रुपये हुआ है।;
कोरोना (Corona) काल से रहात मिलेत ही देश की इकोनॉमी एक बार फिर आगे बढ़ चली है। जिसके बाद वस्तु एवं सेवा कर संग्रहण (GST Collection) में तेजी देखने को मिली है। बीते महीने नवंबर में अक्टूबर 2021 की तुलना में ज्यादा पैसा सरकारी खाते में आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर महीने में सरकारी खजाने में 130127 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर महीने में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,31,526 करोड़ रुपये हुआ है। जो कि अक्टूबर महीने से ज्यादा रहा, क्यों कि नवंबर महीने की शुरुआत में फेस्टिवल सीजन भी रहा। जबकि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा राजस्व कलेक्शन है। सरकारी खजाने में राजस्व की वजह से अर्थव्यवस्था में सुधार के अनुरूप है। इससे पहले इसी साल अप्रैल 2021 में जीएसटी कलेक्शन से 1.41 लाख करोड़ रुपये इक्ट्टा हुए थे।
✅₹1,31,526 crore gross GST revenue collected in November 2021
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) December 1, 2021
✅GST collection for Nov. 2021 surpassed last month's collection, registering the second highest since implementation of GST
Read More ➡️ https://t.co/CxiVT9R5H1 pic.twitter.com/AUfE9SXg3f
केंद्र-राज्यों कितना मिला राजस्व
वित्त मंत्रालय ने नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 1,31,526 करोड़ रुपये तक पहुंचने की जानकारी दी। ऐसे में इस पूरे कलेक्शन में सीजीएसटी यानी केंद्र की हिस्सेदारी 23,978 करोड़ रुपये है, जबकि एसजीएसटी यानी की राज्यों की हिस्सेदारी 31,127 करोड़ रुपये है। ऐसे में आईजीएसटी के खात में 66,815 करोड़ रुपये आ चुके हैं। वहीं सरचार्ज के तौर पर 9,606 करोड़ रुपये और सामानों पर 653 करोड़ रुपये का टैक्स भी इस लिस्ट में शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि सीजीएटी का मतलब सेंट्रल गुड़्स एंड सर्विसेज टैक्स से होता है और वहीं एसजीएसटी स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स से जुड़ा होता है। जो अलग अलग राज्यों में इक्ट्ठा होता है।