गुजरात: सूरत की एक कंपनी ने कर्मचारियों को बांटे इलेक्ट्रिक स्कूटर, सुभाष डावर ने बताया ये कारण
भारत (India) में आज दिवाली (Diwali) का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हर तरफ रोशनी ही रोशनी नजर आ रही है।;
भारत (India) में आज दिवाली (Diwali) का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। हर तरफ रोशनी ही रोशनी नजर आ रही है। दिवाली के मौके पर गुजरात (Gujarat) के प्रमुख औद्योगिक शहर सूरत (Surat) की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट (Diwali gift) के तौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooters) गिफ्ट किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अलायंस ग्रुप (Alliance Group) के निदेशक सुभाष डावर (Director Subhash Davar) ने कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों और अन्य कारकों को देखते हुए हमने अपने कर्मचारियों (employees) को इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicles) उपहार में देने का फैसला किया है।
Gujarat | On the occasion of #Diwali, a company in Surat has gifted electric scooters to its employees as Diwali gift
— ANI (@ANI) November 4, 2021
"In view of increasing fuel prices and other factors we've decided to gift electric vehicles to our employees," said Subhash Dawar, Director of the company pic.twitter.com/KW7ImBWiCg
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, निदेशक सुभाष डावर के बेटे चिराग (Chirag) ने कहा कि इस दिवाली कंपनी ने 35 कर्मचारियों (35 employees) को इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) दी हैं। इन्हें पेट्रोल से चलने वाली बाइकों के बदले में दिया गया है।