AAP के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष Gopal italia को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, PM Modi पर दिया था विवादित बयान
आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। इटालिया पूछताछ के लिए महिला आयोग के ऑफिस में पेश हुए थे।;
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के गुजरात (Gujrat) प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal italia) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में ले लिया है। इटालिया पर पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप है। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल (video viral) हुआ था। इसके बाद इटालिया का एक और वीडियो सामने आया। इसमें वह महिलाओं के बारे में टिप्पणी कर रहे थे। वीडियो का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने गोपाल इटालिया को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। आज जब इटालिया पूछताछ के लिए हाजिर हुए तो उन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में जाने से पहले इटालिया ने ट्वीट कर महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा खुद को धमकाने की बात कही और पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की आशंका भी जताई थी। गोपाल इटालिया की हिरासत के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर हो गई है। अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि गोपाल इटालिया की गिरफ़्तारी से पूरे गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष है।
क्या है पूरा मामला
कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान देने का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में AAP नेता गोपाल इटालिया पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरों को नौटंकी बता रहे थे। इसके साथ ही इटालिया ने पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया था। गोपाल ने कहा है कि इससे पहले कभी किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह की कोई नौटंकी की है? वीडियो वायरल होने के बाद गोपाल BJP के निशाने पर आ गए थे। भाजपा ने इसे पूरे गुजरात का अपमान बताया था। इसके कुछ समय बाद ही गोपाल इटालिया का एक दूसरा वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे थे। इसी वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने इटालिया को समन जारी कर दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया था। इटालिया आज पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे, इसी दौरान उन्हें दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
आप ने बताया पटेल समाज का अपमान
इटालिया को हिरासत में लेने के बाद के बाद आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर हो गई। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि गोपाल इटालिया की गिरफ़्तारी से पूरे गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष है। आप के राज्यसभा सांसद ने जेल में बंद इटालिया का फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा को पटेल समाज के लोगों से इतनी नफ़रत क्यों है? गुजरात में गोपाल इटालिया की लोकप्रियता बढ़ने लगी है। चुनाव में हार का डर सताने लगा तो दिल्ली में BJP की पुलिस ने गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया।पटेल समाज इस अपमान का बदला ज़रूर लेगा।