गुजरात की ओर टकटकी लगाए देख रही AAP ने राघव चड्ढा को सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी, BJP के गढ़ में क्या खेल बिगाड़ पाएगी आप?
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त (appointed co-in-charge) किया है।;
पंजाब विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए कमर कस ली है। गुजरात चुनाव में भी यही उम्मीद लगा कर देख रही है। इसी मंशा से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha,) को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
पार्टी ने राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को गुजरात का सह प्रभारी नियुक्त (appointed co-in-charge) किया है। इससे पहले राघव चड्ढा पंजाब विधानसभा चुनाव में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। दिल्ली और पंजाब के बाद अब उन्हें गुजरात की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गुजरात का सह प्रभारी बनाए जाने पर पार्टी और अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जी का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं अपनी पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात बदलाव चाहता है, गुजरात अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य देखभाल चाहता है। गुजरात केजरीवाल चाहता है। वही आम आदमी पार्टी गुजरात ( Aam Aadmi Party Gujrat) का सह प्रभारी नियुक्त होने पर पार्टी की गुजरात इकाई ने भी राघव चड्ढा को ट्वीट कर बधाई दी है।
बीजेपी को घेरने का ये हैं प्लान
भाजपा और यहां तक कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'रेवड़ी' (मुफ्त उपहार) संस्कृति के तीखे हमलों का सामना करते हुए, पार्टी ने गुजरात में सत्ता में आने पर सभी के लिए नौकरी, मुफ्त बिजली और पानी, और स्वास्थ्य और शिक्षा का वादा किया है। आप के क्षेत्रों में सुधार का वादा करते हुए ग्राम प्रधानों के लिए निश्चित वेतन की भी घोषणा की है। केजरीवाल आप को भाजपा के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश करते रहे हैं।