Gujarat Bridge Collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचे, अस्पताल में पीड़ितों से की मुलाकात

Gujarat Bridge Collapse: गुजरात (Gujarat) के मोरबी पुल हादसे (Morbi Bridge Collapse incident) की घटना के 72 घंटे के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचे।;

Update: 2022-11-01 12:35 GMT

Gujarat Bridge Collapse: गुजरात (Gujarat) के मोरबी पुल हादसे (Morbi Bridge Collapse incident) की घटना के 72 घंटे के अंदर पीएम नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचे। इससे पहले पीएम मोदी ने मोरबी के एसपी कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं घटनास्थल का दौरा करने के बाद अस्पताल पहुंचे। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि मोरबी हादसे की विस्तृत जांच होना जरूरी है।




मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के मोरबी जिले का दौरा किया। जहां दावा किया गया था कि हादसे में 137 लोगों की मौत हो चुकी है। मच्छु नदी पर बने सस्पेंशन ब्रिज को रेनोवेशन के बाद खोला गया और इसी रविवार को ब्रिटिश दौर में बना ये पुल गिर गया। पीएम मोदी के अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी मोरबी में घटनास्थल पर पहुंचे। जहां रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।



इसके बाद पीएम मोदी ने मोरबी के सिविल अस्पताल का दौरा किया। जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा है। वहीं पीएम मोदी ने घायल मरीजों से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इससे पहले प्रधानमंत्री ने मोरबी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद से जारी बचाव और राहत दल से मिले और जानकारी ली। हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा भी की। पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिलेगी।

Tags:    

Similar News