Gujarat cabinet: भूपेंद्र पटेल कैबिनेट के मंत्रियों को पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई, विजय रूपाणी ने किया Retweet

गुजरात (Gujarat) में नए सीएम भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) की कैबिनेट मंत्रियों ने आज शपथ ली। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर सभी मंत्रिपरिषद के मंत्रियों को बधाई दी है।;

Update: 2021-09-16 12:49 GMT

गुजरात (Gujarat) में नए सीएम भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) की कैबिनेट मंत्रियों ने आज शपथ ली। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर सभी मंत्रिपरिषद के मंत्रियों को बधाई दी है। पटेल कैबिनेट में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के द्वारा कुल 24 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।

पीएम मोदी ने गुजरात कैबिनेट को लेकर ट्वीट कर लिखा कि गुजरात सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी पार्टी सहयोगियों को बधाई। ये उत्कृष्ट कार्यकर्ता हैं जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा और हमारी पार्टी के विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित कर दिया है। आगे के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।

वहीं दूसरी तरफ गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने पीएम मोदी के ट्वीट कर रिट्वीट कर सभी कैबिनेट के मंत्रियों को बधाई दी है। गुजरात कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में गुरुवार को कुल 24 मंत्रियों ने शपथ ली। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मौजूदगी में गांधीनगर के राजभवन में नवनियुक्त मंत्रियों को शपथ दिलाई।



राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को भी कैबिनेट में मंत्री के रूप में शामिल किया गया। हर्ष सांघवी, जगदीश पांचाल, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी, मनीषा वकील, कनुभाई देसाई, किरीटसिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप परमार, अर्जुनसिंह चौहान, जीतू वघानी, रुशिकेश पटेल, पूर्णेश मोदी, राघवजी पटेल, मुकेश पटेल, निमिषा सुथार, अरविंद रैयानी गुजरात कैबिनेट में कुबेर डिंडोर, कीर्तिसिंह वाघेला, गंजेद्र परमार, राघवभाई मकवाना, विनोद मोरडिया, देवभाई मालम को मंत्री बनाया गया है। जल्द ही सभी को मंत्रालय बांट दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News