गुजरात में कल भूपेंद्र पटेल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानें कैबिनेट में कौन-कौन होगा मंत्री

भाजपा नेता भूपेंद्र पटेल (bhupendra government) सोमवार को गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।;

Update: 2022-12-11 12:55 GMT

गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly elections) में भारतीय जनता पार्टी (bjp) ने प्रचंड जीत हासिल कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया है, इसी बीच अब भूपेंद्र पटेल (bhupendra government) सोमवार को गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले भूपेंद्र पटेल (60) ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल सहित इस्तीफा दे दिया था।

ताकि राज्य में नई सरकार (gujarat government) के गठन का रास्ता साफ हो सके। वही शनिवार को उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसकी यह जानकारी भाजपा नेताओं ने दी। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड मैदान में आयोजित होने वाले समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस बीच नई सरकार में मंत्रियों के नाम को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार किरीट सिंह राणा, कानू देसाई, ऋषिकेश पटेल, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। वहीं हर्ष सांघवी, बालकृष्ण शुक्ला, मुकेश पटेल, संजय कोराडिया समेत अन्य को राज्य स्तरीय मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।

बता दें गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीटें जीती थीं। गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की यह लगातार सातवीं जीत है। कांग्रेस ने 17 और आप ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है।

Tags:    

Similar News