Gujarat Election 2022: गुजरात में बीजेपी का धुआंधार प्रचार, पीएम मोदी की 25 रैलियां, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल
Gujarat Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियां लगातार प्रचार कर रही हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी गुजरात का दौरा कर रहे हैं। सौराष्ट्र इलाका बीजेपी के लिए बहुत ज्यादा अहम है।;
Gujarat Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सोमनाथ मंदिर जा रहे हैं। सौराष्ट्र में चार रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां वेरावल, धोरारजी, अमरेली और बोटाद में होंगी। ये इलाका सत्तारूढ़ दल बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि पिछले चुनाव में जीतने के बावजूद पार्टी को साल 2017 में यहां एक भी सीट नहीं मिली थी। इसकी एक बड़ी वजह कांग्रेस का गढ़ है।
बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से गुजरात में पीएम मोदी का होने वाले गुजरात दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। गृह राज्य में पीएम मोदी का आक्रामक चुनाव अभियान शनिवार शाम को शुरू हुआ। जब उन्होंने अपने आगमन पर वलसाड में एक रैली को संबोधित किया। बीजेपी गुजरात में चल रहे चुनाव अभियान को तेज कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी तीन दिनों के अंदर यहां कम से कम 25 रैलियां करने वाले हैं।
PM Shri @narendramodi's public programs in Gujarat on November 20.
— BJP (@BJP4India) November 19, 2022
Watch Live:
•https://t.co/ZFyEVlesOi
•https://t.co/vpP0MIos7C
•https://t.co/lcXkSnOnsV
• https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/nU6OjesP6Y
मीडिया रिपोर्ट बताती है कि अमित शाह और जेपी नड्डा की गुजरात में पीएम मोदी के अलावा 15 से अधिक रैलियां करने की उम्मीद है। इससे पहले बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित 40 नेताओं की एक स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी किया गया था। इसमें हर किसी के हिस्से में कम से कम 2-3 रैलियां आई हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि 2017 के गुजरात चुनाव में बीजेपी ने कुल 182 सीटों में से 99 सीटें जीती थीं। आगामी चुनाव में बीजेपी 140 का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। क्योंकि पिछले 27 वर्षों से गुजरात में बीजेपी की सत्ता बरकरार है और नरेंद्र मोदी इसके सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं। ये खासा रिपोर्ट भी मोदी के ही नाम है। गुजरात में 2 चरणों में चुनाव होने हैं। एक और 5 दिसंबर को मतदान होगा। जबिक हिमाचल के साथ ही गुजरात के परिणाम 8 दिसंबर सामने आ जाएंगे।