Gujarat Morbi Bridge Collapse: पीएम नरेंद्र मोदी आज जाएंगे मोरबी, 2 नवंबर को रहेगा राज्यव्यापी शोक
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री आज मोरबी पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेंगे। तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये...;
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री आज मोरबी पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेंगे। गुजरात सरकार ने दो नवंबर को राज्यव्यापी शोक घोषित किया है। इस दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तो वहीं कोई समारोह या मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
मोरबी पुल टूटने की वजह से नदी के तल में कई शव होने की आशंका जताई जा रही है। NDRF गुजरात के कमांडेंट वीवीएन प्रसन्ना कुमार ने बताया कि हमने आज भी सर्च एंड रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू कर दिया है। कुछ शव के नदी के तल पर होने की आशंका है। हमने अपने गोताखोरों की मदद से ऑपरेशन फिर से शुरू किया है।
रेस्क्यू ऑपेरशन फिर से शुरू
मोरबी के घटना स्थल पर बचाव अभियान फिर से शुरू हो गया है। भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं। नदी के एक-एक चप्पे को खंगाला जा रहा है।
जो बाइडेन ने हादसे पर दुख व्यक्त किया
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मोरबी पुल हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम भारत के साथ खड़े हैं।
पुल पर जाने वालों की संख्या तय
अहमदाबाद नगर निकाय ने इस हादसे के बाद साबरमती नदी पर बने अटल ब्रिज पर जाने वालों की संख्या तय कर दी है। अब इस पुल पर एक बार में 3000 लोग ही जा सकेंगे।
सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे से सबक लेते हुए प्रदेश के तमाम पुलों की जांच के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने मोरबी पुल हादसे पर भी शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।