Gujarat Rains: गुजरात में भारी बारिश के बीच अब तक 61 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने भेजी टीमें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के कई जिलों में बाढ़ से बिगड़े हालात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है।;
गुजरात (Gujarat) के वलसाड में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद औरंगा नदी (Auranga River) बेकाबू हो गई। जिससे निचले इलाकों में जलभराव के बाद लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। एनडीआरएफ की टीमों ने फंसे हुए लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया। रिपोर्ट है कि इसकी वजह से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है और पीएम मोदी ने केंद्र से टीमें भेज दी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के कई जिलों में बाढ़ से बिगड़े हालात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की है। गुजरात सीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में भारी बारिश से उत्पन्न गंभीर स्थिति के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री पटेल ने पीएम मोदी को पिछले 48 घंटों में राज्य के हालात की पूरी जानकारी दे दी गई है। पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए हर संभव मदद करेगी। बारिश और बाढ़ की वजह से राज्य के 6 जिले पूरी तरह से प्रभावित हुए हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आपातकालीन हालात के चलते जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की और स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार से गुजरात में फिर से तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। गुजरात, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 12 जुलाई से बारिश की चेतावनी दी है।