Wagh Bakri Tea: वाघ बकरी चाय के मालिक पराग देसाई का निधन, 49 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Wagh Bakri Tea: वाघ बकरी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पराग देसाई का रविवार को अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उन्होंने 49 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।;
Wagh Bakri Tea: गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का रविवार शाम 49 साल की उम्र में अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड अपने चाय ब्रांड वाघ बकरी चाय के लिए सबसे लोकप्रिय है। पराग देसाई परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य थे, जो 1892 में नारनदास देसाई द्वारा शुरू की गई कंपनी के का मेनेजमेंट करते थे।
ब्रेन हेमरेज की वजह से गई जान
15 अक्टूबर को देसाई उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए जब वह अपने घर के पास इस्कॉन अंबली रोड के पास सुबह की सैर पर थे। इसके बाद उनके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। फिर उन्हें अहमदाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया और उनकी हालत बिगड़ने के बाद हेबतपुर रोड पर एक दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तुरंत एक सर्जरी की गई और निधन से पहले देसाई को सात दिनों के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि, उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और रविवार शाम को उनका निधन हो गया।
पराग देसाई ने लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स किया था। वाघ बकरी चाय समूह में, देसाई ने मार्केटिंग, सेल्स और एक्सपोर्ट विभागों का भी सही से नेतृत्व किया। इसके साथ ही एक टी टेस्टर एक्सपर्ट भी थे। इसके अलावा, देसाई सीआईआई और अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे उद्योग मंचों पर भी सक्रिय रहे थे। देसाई के परिवार में उनकी पत्नी विदिशा और बेटी परीशा हैं।
वाघ बकरी चाय समूह
वाघ बकरी चाय समूह भारत में काफी बड़ा नाम है। इसका कारोबार लगभग 2,000 करोड़ रुपये और 50 मिलियन किलोग्राम से अधिक चाय डिस्ट्रिब्यूशन का है। वाघ बकरी चाय की गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में मजबूत पकड़ है। हाल ही में बिहार, ओडिशा और झारखंड जैसे बाजारों में भी कदम रखा है।