'गुंजन सक्सेना' मूवी पर भारतीय वायुसेना ने जताया ऐतराज, सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर जाहिर की नाराजगी

भारतीय वायुसेना ने गुंजन सक्सेना मूवी पर ऐतराज जताया है। इस मामले को लेकर एयरफोर्स ने सेंसर बोर्ड को पत्र भी लिखा है।;

Update: 2020-08-12 17:21 GMT

भारतीय वायुसेना ने गुंजन सक्सेना मूवी पर ऐतराज जताया है। इस मामले को लेकर एयरफोर्स ने सेंसर बोर्ड को पत्र भी लिखा है। बता दें कि ये फिल्म आज ही Netflix पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में कारगिल युद्ध में हिस्सा लेने वाली पहली महिला पायलट को दिखाया गया है।

वायुसेना ने जताई आपत्ति

वायुसेना ने सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर कहा है कि इस फिल्म में वायुसेना की निगेटिव छवि को दर्शाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, एयरफोर्स ने कहा है कि फिल्म में वायुसेना को गलत तरीके से चित्रित किया गया है, जो बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है।

पिछले महीने लिखा था पत्र

सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने पिछले महीने ही सीबीएफसी को पत्र लिखकर कहा था कि सेना से जुड़े किसी भी विषय पर फिल्म बनाने से पहले मंत्रालय से अनुमति लेनी होगी। बता दें कि गुंजन सक्सेना आज ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना को दिखाया गया है जिसने 1999 के कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था।

Tags:    

Similar News