Guwahati-Bikaner Express Derailed: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना स्थल का दौरा किया, मरने वालों की संख्या 9 हुई
मैं दुर्घटना स्थल पर आया हूं ताकि इसका मूल कारण पता चले और पता करके उसे हल किया जाए ताकि इस तरह की घटना की कभी पुनरावृत्ति न हो।;
Guwahati-Bikaner Express Derailed: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (Guwahati-Bikaner Express) के दुर्घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और मैंने ट्रैक साइट व लोकोमोटिव का निरीक्षण किया। प्रारंभिक रूप से पता चल रहा है कि लोकोमोटिव के एक उपकरण में दिक्कत आई, ये दिक्कत क्यों आई ये उसे खोलने के बाद पता चलेगा।
आगे कहा कि ये बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जांच शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं। मैं लगातार प्रधानमंत्री के संपर्क में हूं। मैं दुर्घटना स्थल पर आया हूं ताकि इसका मूल कारण पता चले और पता करके उसे हल किया जाए ताकि इस तरह की घटना की कभी पुनरावृत्ति न हो। रेलवे ने दिवंगत यात्रियों के लिए मुआवजा देना शुरू कर दिया है। उनके परिवार को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और जिनको कम गंभीर चोटें हैं उन्हें 25,000 रुपये दिए जा रहे हैं।
The disbursement of ex gratia amount to the families of the victims has begun. Family of each deceased will get Rs 5 lakhs, those who sustained grievous injuries will get Rs 1 lakh, & those with nonserious injuries will get Rs 25,000: Railway Minister Ashwini Vaishnaw pic.twitter.com/HKJ6TwTdv9
— ANI (@ANI) January 14, 2022
हदासे में मरने वालों की संख्या 9 हुई
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है और 36 लोग घायल हुए हैं। बचाव कार्य कल पूरा कर लिया गया था अभी ट्रैक का बहाली का काम चल रहा है। हादसे की जांच रेल सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) करेगी जिसकी टीम दोपहर तक यहां पहुंच जाएगी।