Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद का सच! ASI की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल, पक्षकारों को 21 दिसंबर को दी जाएगी
Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज सोमवार को वाराणसी की जिला अदालत में ASI की सर्वे रिपोर्ट पेश हो गई है।;
Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज सोमवार को वाराणसी की जिला अदालत में ASI की सर्वे रिपोर्ट पेश हो गई है। इसको लेकर मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में एक याचिका देते हुए मांग की थी कि सर्वे रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में पेश किया जाए। इसके साथ ही किसी को भी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की इजाजत ना दी जाए, जब तक कोई हलफनामे नहीं दे।
वहीं, एएसआई की टीम सर्वे रिपोर्ट को लेकर कोर्ट पहुंची। जानकारी के अनुसार आज दोपहर को जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सर्वे रिपोर्ट पेश की गई। वहीं, हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन सहित सभी पक्ष के लोग कोर्ट के अंदर पहुंचे, इसमें श्रृंगार गौरी की वादिनी महिलाएं भी शामिल थीं।
बता दें कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट को लेकर बीते 30 नवंबर को ASI ने 3 हफ्तों का समय मांगा था। जिला जज ने 10 दिनों का वक्त ASI को दिया था। इसके बाद ASI ने दोबारा समय की मांग की थी। अब एएसआई आज सोमवार को सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने वाली है।
जानकारी के मुताबिक, 21 दिसंबर को याचिकाकर्ताओं को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी के साथ ASI रिपोर्ट की कॉपी भी दी जाएगी। हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट में दाखिल सील्ड रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन हुआ है, कोर्ट में सील्ड रिपोर्ट नहीं दाखिल की जानी चाहिए थी।
यह भी पढ़ें :- Dawood Ibrahim Poisoned: पाकिस्तान में दाऊद की मौत की अटकलें, जावेद मियांदाद परिवार समेत हाउस अरेस्ट