Gyanvapi Masjid Survey: ASI का सर्वे शुरू, मुस्लिम पक्ष की याचिका पर SC में सुनवाई आज

Gyanvapi Masjid Survey: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का एक बार फिर एएसआई सर्वे शुरू हो गया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वाराणसी की जिला अदालत का फैसला बरकरार रखते हुए मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। इस मामले पर आज ही सुनवाई होगी। यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट...;

Update: 2023-08-04 02:08 GMT

Gyanvapi Masjid Survey: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का एक बार फिर एएसआई की टीम द्वारा सर्वे शुरू हो गया है। वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष (Muslim Side) ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। इस याचिका पर भी आज ही सुनवाई होगी। साथ ही, हिंदू पक्ष की तरफ से भी एससी में कैविएट याचिका दाखिल की गई है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी सर्वे को अनुमति

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में एक वैज्ञानिक सर्वेक्षण (Scientific Survey) करने की अनुमति दी ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि 17 वीं शताब्दी की मस्जिद का निर्माण हिंदू मंदिर की संरचना के ऊपर किया गया है या नहीं। ज्ञानवापी मस्जिद के मामलों का प्रबंधन करने वाली मुस्लिम संस्था द्वारा एएसआई सर्वेक्षण की अनुमति देने वाले जिला अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करते हुए, चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की पीठ ने कहा कि आदेश बिल्कुल ठीक है।

Also Read: ASI सर्वे के खिलाफ SC पहुंचा मुस्लिम पक्ष, जानें किसने बताया Gyanvapi को बौद्ध मठ

हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील विष्णु शंकर जैन के अनुसार, हाई कोर्ट ने कहा है कि एएसआई सर्वेक्षण पर जिला अदालत का आदेश तुरंत प्रभावी होगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है और कहा कि उस जगह पर मंदिर की सच्चाई अब सामने आएगी।

ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे से पहले वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) परिसर में मोबाइल पर बैन लगा दिया गया है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में किसी भी भक्त के मोबाइल ले जाने पर 4 अगस्त से 7 अगस्त तक बैन लगा रहेगा। 30 सदस्य वाली भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम फिलहाल वाराणसी में ही मौजूद है। ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) परिसर में शिवलिंग मिलने वाले जगह को छोड़कर परिसर की अन्य जगहों पर एएसआई की टीम सर्वे शुरू करेगी। इसमें फोटो डॉक्यूमेंटेशन और जीपीआर तकनीक के जरिये सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News