Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के तीसरे दिन का सर्वे पूरा, दीवारों पर मिली कलाकृतियां

Gyanvapi Masjid Survey: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने आज फिर से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वे किया। इस दौरान ज्ञानवापी के दीवारों पर कई कलाकृतियां मिली है।;

Update: 2023-08-06 03:56 GMT

Gyanvapi Masjid Survey 3rd Day: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने आज तीसरे दिन का ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। इस दौरान दीवारों पर कई कलाकृतियां मिली है। हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी (Sudheer Tripathi) ने कहा कि सर्वे के दौरान कुछ मूर्तियों के अवशेष मिले हैं। वहीं, एएसआई की टीम आज सर्वेक्षण कार्य में रडार समेत अन्य मशीनों का इस्तेमाल भी किया गया है। एएसआई (ASI) की 61 सदस्यीय टीम ने शनिवार को वैज्ञानिक सर्वेक्षण के दूसरे दिन वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी मस्जिद के केंद्रीय हॉल की जांच की ताकि यह पता लगाया जा सके कि 17वीं शताब्दी की संरचना पहले से मौजूद मंदिर के ऊपर बनाई गई थी या नहीं। साथ ही, टीम ने ज्ञानवापी मस्जिद के तीन गुंबदों की भी जांच की थी।

मुस्लिम पक्ष ने मूर्तियों के अवशेष मिलने को अफवाह बताया

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण में मुस्लिम पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील मुमताज अहमद ने आज अफवाह फैलाने के लिए हिंदू प्रतिनिधियों पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा कि परिसर के अंदर मलबे में मूर्तियों के टुकड़े पाए गए हैं। अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के संयुक्त सचिव मुहम्मद यासीन ने कहा कि मैं नागरिकों को बताना चाहता हूं कि पूरे देश में जो लोग सभी संवैधानिक मूल्यों को मानते हैं, उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हमने एएसआई सर्वेक्षण में सहयोग करने का फैसला किया और शनिवार को पूरे दिन सर्वेक्षण में सहयोग किया, लेकिन कुछ लोग सच्चाई से परे अनर्गल और आधारहीन खबरें फैला कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बेहद आपत्तिजनक है। अगर इस पर काबू नहीं पाया गया तो हम आज शाम को अपने फैसले पर दोबारा विचार करेंगे और सर्वे के बहिष्कार का फैसला लेने को मजबूर होंगे।

हिंदू पक्ष के वकील ने क्या कहा

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन (Vishnu Shankar Jain) ने कहा कि एएसआई सर्वेक्षण के दूसरे दिन तहखाना को साफ कर दिया गया था और आज पश्चिमी दीवार का सर्वे किया जाएगा। पश्चिमी दीवार से लेकर बैरिकेडिंग तक के क्षेत्र में मौजूद घास हटा दी गई। साथ ही, उन्होंने कहा कि मैनें केंद्रीय गुंबद के नीचे एक खोखली आवाज की तरफ एएसआई की टीम को इशारा किया और इसकी भी जांच की जा रही है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के विशेषज्ञों की एक टीम सर्वेक्षण कार्य में एएसआई की सहायता कर रही है।

Also Read: Gyanvapi Masjid: ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे में मिले मूर्तियों के अवशेष, ओवैसी बोले- कहीं दोबारा बाबरी न...

अब तक सर्वे में क्या मिला

हिंदू पक्ष के एक वकील ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (Gyanvapi Masjid Complex) के अंदर मलबे में मूर्तियों के टुकड़े पाए गए। सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सर्वे में मूर्तियां भी बरामद हो जाएंगी। साथ ही, कहा कि इंतेजामिया मस्जिद कमेटी सहयोग कर रही है। उन्होंने चाबियां दे दीं जो वे पहले नहीं दे रहे थे। 

Tags:    

Similar News