Gyanvapi Mosque Survey: SC ने ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वेक्षण पर लगाई दो दिन की रोक, जानें क्या कहा
Gyanvapi Mosque Survey: सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के चल रहे सर्वेक्षण पर फिलहाल दो दिनों की रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम पक्ष को इलाहाबाद हाई कोर्ट में जाने के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा। जब तक के लिए परिसर में यथास्थिति को बनाएं रखें। पढ़ें कोर्ट का पूरा आदेश...;
Gyanvapi Mosque Survey: सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के चल रहे सर्वेक्षण पर फिलहाल दो दिनों की रोक लगा दी है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम को तत्काल सर्वे को बंद करने का निर्देश दिया है। पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से सर्वे पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी। ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति अंजुमन इंतजामिया मस्जिद, ने काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे मस्जिद परिसर के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण सर्वेक्षण के लिए वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका का उल्लेख किया था।
एसजी ने कोर्ट को क्या बताया
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एक भी ईंट को नहीं हटाया गया है और ना ही उसे हटाने का कोई प्लान है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी परिसर के अंदर अभी माप, फोटोग्राफी और रडार कार्य चल रहे हैं, जो संरचना को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करेगा। एसजी ने कहा कि कोर्ट के आदेश के हिसाब से ही कार्य हो रहा है। वहीं, एएसआई की तरफ से कहा गया कि एक सप्ताह तक खुदाई नही होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- स्थल पर यथास्थिति बनाएं
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मस्जिद समिति को वाराणसी कोर्ट के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट में जाने के लिए 26 जुलाई यानी कि बुधवार तक का समय देगा और तब तक हम कहेंगे कि स्थल पर यथास्थिति को बनाए रखा जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि एएसआई को आदेश के बारे में बताया जाए।
Also Read: Gyanvapi परिसर के ASI सर्वे की याचिका मंजूर, मुस्लिम पक्ष की आपत्ति
एएसआई ने आज शुरू किया सर्वेक्षण
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने आज ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। सर्वेक्षण रडार मैपिंग सहित आधुनिक तकनीकों की मदद से किया जा रहा है। यह तब हुआ है जब वाराणसी की एक अदालत ने शुक्रवार को एएसआई को वजूखाने को छोड़कर, मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण करने की इजाजत दी थी। ज्ञानवापी मस्जिद किसी मंदिर के ऊपर बनी है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के लिए एएसआई की एक टीम रविवार को वाराणसी पहुंची थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने बताया कि जब एएसआई टीम सुबह 7 बजे ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण शुरू करने पहुंची तो उनके साथ प्रत्येक याचिकाकर्ता का एक वकील भी उनके साथ मौजूद रहेगा। बता दें कि एएसआई को 4 अगस्त तक वाराणसी कोर्ट को रिपोर्ट सौंपनी है।