गुजरात में H3N2 के तीन नए केस और H1N1 के आए 77 मामले, एक की हुई मौत
H3N2 Case in Gujarat: गुजरात में H3N2 के बढ़ते मामले पर शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मीडिया को जानकारी दी है। राज्य में 10 मार्च तक H3N2 के तीन मामले आए हैं। जबकि H1N1 के 77 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा H1N1 वायरस के कारण एक की मौत भी हो गई है।;
H3N2 Case in Gujarat: देश में कोविड के बाद लगातार इन्फ्लूएंजा वायरस H3N2 देश में तेजी से फैल रहा है। गुजरात में H3N2 के बढ़ते मामले पर शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 10 मार्च तक H3N2 के तीन मामले और H1N1 के 77 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एक मौत H1N1 वायरस से हुई है।
इसी बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भूषण ने हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को इन्फ्लूएंजा वायरस के बारे में पत्र लिखा है। उन्होंने इस वायरस से होने वाली बीमारियों और गंभीर तीव्र श्वासन संबंधी बीमारियों में हो रहे वृद्धि पर चिंता जताई।
उन्होंने पत्र में लिखा कि सांस और हाथ की स्वच्छता के पालन के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना और लक्षणों की शुरुआती जानकारी को बढ़ावा देना जरुरी है। इसके साथ ही उन लोगों को संपर्क को सीमित करना महत्वपूर्ण है जो श्वसन संबंधी बीमारियों से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि ये वायरस बच्चों, बुजुर्गों और सह-रुग्णताओं से पीड़ित लोगों के मामले में विशेष ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है, जो खासकर के H1N1, H3N2, एडिनोवायरस के प्रति संवेदनशील हैं।
शुक्रवार को केंद्र सरकार ने H3N2 को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें H3N2 वायरस पर कड़ी नजर रखने और एच3एन2 वायरल वायरस पर दिशानिर्देश जारी किया था। बयान में ये भी कहा गया कि मौसमी इन्फ्लूएंजा के मामलों में मार्च के अंत तक कमी आ सकती है।