कोविड की तरह फैल रहा H3N2 इन्फ्लूएंजा वैरिएंट, देश में पहली बार 2 मौतें, अब तक 90 केस
H3N2 Variant: कोविड की तरह देश में फैल रहे H3N2 इन्फ्लूएंजा से पहली बार दो मौतों की खबर सामने आई है। अब तक इन्फ्लूएंजा के 90 केस सामने आ चुके हैं। पढ़िए विशेषज्ञों की सलाह...;
H3N2 Variant: देश में कोविड की तरह H3N2 इन्फ्लूएंजा वैरिएंट तेजी से फैल रहा है। देश में पहली बार इस वैरिएंट से दो लोगों की मौत होने की सूचना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में हेल्थ मिनिस्ट्री के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लूएंजा से पीड़ित एक-एक मरीज की मौत हो गई है। बताया जा रहा हैं कि देश में अब तक इन्फ्लूएंजा के 90 केस सामने आए हैं।
हालांकि अभी तक हरियाणा में इन्फ्लूएंजा से हुई मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कर्नाटक में हुए मामले की जानकारी सामने आई है। कर्नाटक में हुई मरीज की मौत की पहचान हीरा गौड़ा है, जिसकी उम्र 82 वर्ष थी। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हीरा गौड़ा की मृत्यु 1 मार्च को हुई थी। वे डायबिटीज और हाइपरटेंशन के मरीज थे। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान हीरा का सैंपल लिया गया था। 6 मार्च को रिपोर्ट आई तो हीरा को H3N2 संक्रमित पाया गया था। खास बात है कि यह संक्रमण बच्चों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है। इसके लक्षण और बचाव के तरीके जानने के लिए H3N2 पर क्लिक कीजिए।
पूर्व एम्स निदेशक बोले- बुजुर्गों को अधिक सावधान रहने की जरूरत
एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने हाल में कहा था कि H3N2 इन्फ्लूएंजा से लोगों को अधिक सावधानियां बरतनी होगी। यह बीमारी कोरोना जैसे ही फैलती है। इस बीमारी से बचने के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार पालन करने और हाथ को बार-बार साफ करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई बुजुर्ग पहले से ही किसी बीमारी से परेशान है, तो उन्हें इस H3N2 से ज्यादा परेशानी हो सकती है।