हनुमान चालीसा विवाद : अश्विनी चौबे पर संजय राउत का पलटवार, कहा- आपको चिंता करने की जरूरत नहीं
हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) विवाद का थमता नजर नहीं आ रहा हैं। जिसके लेकर शिवसेना (Shiv Sena) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने हैं।;
हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) विवाद का थमता नजर नहीं आ रहा हैं। जिसके लेकर शिवसेना (Shiv Sena) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने हैं। इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर उनके दिवंगत पिता बाल ठाकरे (Balasaheb Thackeray) की आत्मा को 'हनुमान चालीसा' (Hanuman Chalisa) का पाठ करने के लिए गिरफ्तारी पर चोट लगी होगी।
अश्विनी कुमार एक बयान पटलवार करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि आपको बालासाहेब की चिंता करने की जरूरत नहीं है। अश्विनी कुमार चौबे के बयान पर पूछे गए सवाल पर संजय राउत ने कहा कि हनुमान दलित है उनकी पूजा करने की जरूरत नहीं ऐसा योगी जी का वक्तव्य था, तो आप कब से बजरंग बली के प्रेमी बन गए? उनको बालासाहेब जी की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
हनुमान चालीसा के नाम पर आप राजनीति कर देश को बांटने और महाराष्ट्र को बदनाम करने का काम कर रहे हैं और हम आपसे लड़ रहे हैं यह देख कर बालासाहेब (Balasaheb Thackeray) जरूर खुश होंगे। ऐसे बयान देने वाले अगर हनुमान चालीसा की बात कर रहे हैं तो अश्विनी कुमार चौबे को एक बार फिर 'योगी चालीसा' पढ़नी चाहिए। महाराष्ट्र राम और हनुमान का उपासक है।
आपने उनके साथ जो बेईमानी की, उस पर बालासाहेब की आंखों में आंसू आ गए होंगे। दरअसल अमरावती सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और निर्दलीय विधायक रवि राणा की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि हनुमान को चालीसा पढ़ने पर किसी को गिरफ्तार किया जा रहा है। अगर बालासाहेब ठाकरे ( Balasaheb Thackeray) आज जिंदा होते तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते।