Happy New Year 2020: नए साल पर कश्मीर घाटी के लोगों को तोहफा, SMS के साथ ये सेवाएं भी शुरू
Happy New Year 2020: नए साल के मौके पर सरकर ने कश्मीर घाटी के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। इस दौरान एक जनवरी से सभी एसएमएस सेवाओं को शुरू कर दिया गया है।;
Happy New Year 2020: नए साल के मौके पर सरकर ने कश्मीर घाटी के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। इस दौरान एक जनवरी से सभी एसएमएस सेवाओं को शुरू कर दिया गया है। सरकार ने कहा कि आधी रात से कश्मीर घाटी में पोस्ट-पेड मोबाइल फोन पर लघु संदेश सेवा (एसएमएस) बहाल कर दिया गया है।
केंद्र सरकार ने पांच महीने बाद मंगलवार आधी रात से कश्मीर में मोबाइल मैसेजिंग सेवाओं को शुरू कर दिया है। अब नए साल से केंद्र शासित प्रदेश के अस्पतालों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं की अनुमति है, हालांकि नागरिक उपयोग पर प्रतिबंध जारी रह सकता है।
#JammuAndKashmir: SMS services restored in Kashmir valley from today. pic.twitter.com/A228Dzg5Jn
— ANI (@ANI) January 1, 2020
वहीं नए साल पर एसएमएस सेवा के अलावा सरकारी अस्पतालों में ब्रॉडबैंड सेवाओं को भी शुरु कर दिया गया है। जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सरकार ने कहा था कि 1 जनवरी से सभी सरकारी अस्पतालों और स्कूलों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
बता दें कि बीती 5 अगस्त को सरकार ने जम्मू और कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में मोबाइल और लैंडलाइन फोन सेवाओं को बंद कर दिया था। 14 अक्टूबर को पोस्ट-पेड मोबाइल फोन बहाल की गई थी। तो एसएमएस सुविधा भी कुछ घंटों के लिए सक्रिय हो गई थी। केंद्र सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता रोहित कंसल ने इसकी जानकारी दी थी।