Happy New Year 2021 Love Letter: पुराने अंजाम में मोबाइल से लिखें नए साल पर गर्लफ्रेंड को ये प्यार वाला संदेश

Happy New Year 2021 Love Letter: दुनिया भर में नया साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। ( New Year 2020 ) अब बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि से ही लोग अपने मित्रों, रिश्तेदारों व गर्लफ्रेंड (महिला मित्र) को नए साल की शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं।;

Update: 2020-12-29 11:47 GMT

Happy New Year 2021 Love Letter: दुनिया भर में नया साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। ( New Year 2020 ) अब बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि से ही लोग अपने मित्रों, रिश्तेदारों व गर्लफ्रेंड (महिला मित्र) को नए साल की शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं। वहीं कुछ लोग पटाखे आदि फोड़कर भी नये साल का स्वागत करते हैं। इसके साथ ही लोग अपने दूर के मित्रों व परिवारीजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं, नव वर्ष की शायरी व न्यू ईयर एसएमएस (SMS) भेजकर उन्हे बंधाई भी देते हैं। इसके लिए आपको खूबसूरत नये साल के संदेश व नये साल पर शायरी (happy new year in advance shayri) की जरूरत पड़ती हैं।

आपकी इसी जरूरत को पूरा करने के लिए आज हम आपके साथ happy new year shayari hindi love, happy new year ki shayari, new year shayari in English, new year shayari for girlfriend in hindi, happy new year shayari 2021 करने जा रहे हैं. आप इन नये साल की शायरियों को अपने दोस्त, गर्लफ्रेंड, ब्वायफ्रेंड व परिवारी जनों को भेज सकते हैं।

(Happy New Year 2021) नए साल 2021 की शुभकामनाएं


1. कुछ इस तरह से नव वर्ष 2021 की शुरुआत होगी,

चाहत अपनों की सबके साथ होगी,

न फिर गम की कोई बात होगी,

न फिर गम की कोई बात होगी,

क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।।


2. बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,

ज़ो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,

नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं,

चलो हम, इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं!!


3. फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,

आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,

नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!


4. भूल जाओ बीते हुए कल को

दिल में बसा लो आने वाले कल को

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल

खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।

नए साल की शुभकामनाये ।।


5. सोचा किसी अपने से बात करे,

अपने किसी खास को याद करे!

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,

दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे।।

Happy New Year 2021 In Advance

Tags:    

Similar News