Haribhoomi Bulletin: भागवत के बयान पर ओवैसी ने कहा- हम बच्चे नहीं कि हमें कोई भ्रमित कर दे, यहां पढ़ें देश दुनिया और हरियाणा-छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें
Haribhoomi Bulletins : हरिभूमि (Haribhoomi) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। भारत में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। वहीं आज विजयदशमी के मौके पर पीएम मोदी से लेकर कई नेताओं ने देश को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा की। तो वही आरएसएस के स्थापना दिवस पर मोहन भागवत ने चीन को कड़ा संदेश दिया।यहां पढ़े देश दुनिया और राज्य से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...;
Haribhoomi Bulletins : हरिभूमि (Haribhoomi) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। भारत में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। वहीं आज विजयदशमी के मौके पर पीएम मोदी से लेकर कई नेताओं ने देश को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा की। तो वही आरएसएस के स्थापना दिवस पर मोहन भागवत ने चीन को कड़ा संदेश दिया।यहां पढ़े देश दुनिया और राज्य से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
1. Coronavirus India Update : भारत में लगातार कोरोना का खतरा कम होता दिख रहा है। हर दिन भारत में कोरोना की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। बीते 1 सप्ताह में भारत में कोरोना के 50 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे हैं। कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अब तक 50,224 नए मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद अब तक भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 78,63,892 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ अब तक भारत में सक्रिय मामले 6,68,273 हैं।
2. दशहरे के खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम कार्यक्रम में देशवासियों को विजयदशमी के त्यौहार की शुभकामनाएं दी साथ ही भारत के योग अध्यात्म और सेना के जवानों के काम की तारीफ की। पीएम ने कहा कि पूरा देश वीर जवानों के साथ है। आज दुनिया के तमाम देश भारत के लोकल उत्पादन को पसंद कर रहे हैं। खाद्य से आत्मनिर्भरता का दर्शन जुड़ा हुआ है। रेडियो पर 'मन की बात कार्यक्रम के 70वे एपिसोड है। पीएम मोदी ने कहा कि आज विजयादशमी यानि दशहरे का पर्व है। इस पावन अवसर पर आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। दशहरे का ये पर्व, असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है, लेकिन साथ ही ये एक तरह के संकटों पर धैर्य की जीत का पर्व भी है। जब हम त्योहार की बात करते हैं, तैयारी करते हैं, तो सबसे पहले मन में यही आता है कि बाजार कब जाना है? इस बार जब आप खरीदारी करने जाएं तो वोकल लोकल का अपना संकल्प अवश्य याद रखें। बाजार से सामान खरीदते समय हमें स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी है।
3. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने स्थापना दिवस के मौके पर चीन को लेकर निशाना साधा, तो दूसरी तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके बयान पर तंज कसा है। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भागवत के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच के मामले को वह अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन वह सच्चाई कहने से डरते हैं।
4. दशहरा के मौके पर आरएसएस के स्थापना दिवस पर मोहन भागवत ने कहा कि हम सभी पड़ोसी देशों से मित्रता चाहते हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि यह हमारी कोई दुर्बलता है। महाराष्ट्र स्थित नागपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय में महर्षि व्यास सभागार में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व अन्य नेताओं ने रविवार को वार्षिक दशहरा समारोह में हिस्सा लिया।
5. रायपुर. प्याज की महंगाई पर अंकुश लगाने जिलास्तर पर गठित मूल्य नियंत्रण समिति को प्याज के गाेदामों व खुदरा बाजार में कीमतों की जांच व छापेमारी करनी है, लेकिन समिति गठन के दूसरे दिन शनिवार को रेट नियंत्रण समिति में शामिल जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम प्याज मंडियों, सब्जी बाजारों, किराना दुकानों में जांच व छापेमारी के लिए नहीं पहुंची। कलेक्टर के निर्देशानुसार रेट नियंत्रण समिति को रोजाना प्याज के गोदामों, खुदरा विक्रय केंद्राें के बाहर प्याज की रेट लिस्ट का सारणी की जांच, प्याज मंडियों में प्याज की रोजाना आवक और जावक का हिसाब किताब, थोक व्यापारियों से रोज शाम को बेचे गए प्याज की दर का रिपोर्ट आदि का जांच करनी है।
6.मध्य प्रदेश उपचुनाव को लेकर अनूपपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. अनूपपुर उपचुनाव कांग्रेस प्रभारी एन पी प्रजापति को हटा दिया गया है. उनकी जगह तरुण भनोट अनूपपुर उपचुनाव कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे. जब से एनपी प्रजापति जिम्मेदारी संभाल रहे हैं तब से कोई न कोई विवाद बना हुआ था. वही एन पी प्रजापति को बीच चुनाव में प्रभारी पद से हटाने से कई सवाल खड़े होना लाजिमी है. सूत्रों की माने तो कांग्रेस एन पी प्रजापति से किसी 35 लाख का हिसाब की बात सामने आ रही है. अब देखना यह होगा कि एन पी प्रजापति को बीच चुनाव में उपचुनाव हटाए जाने पर चुनाव में क्या असर पड़ता है.
7. हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University) हिसार व इसमेें स्थित एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर (एबिक) के बीच एक एमओयू (MOU) पर साइन हुए हैं। इस एमओयू के तहत अब एचएयू व एबिक सेंटर दोनों एक साथ मिलकर एग्री स्टार्टअप (Agri Startup) को बढ़ावा देंगे। समझौते पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों व एबिक अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए। इस सेंटर को हरियाणा सोसायटी पंजीकरण एक्ट एवं नियम-2012 के तहत पंजीकरण किया गया है।
8. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान में विभिन्न भाजपा जिला कार्यालयों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है। इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान की वीर धरती पर आप सभी ने एक अच्छा निश्चय करके, संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यालय के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। मैं ऐसी वीर भूमि को नमन करता हूं और राजस्थान के कार्यकर्ताओं को बधाई भी देता हूं जिन्होंने दो कार्यालयों का उद्घाटन और छह का शिलान्यास करा रहे हैं।