Haribhoomi Bulletin: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एम्स से डिस्चार्ज, यहां पढ़ें देश दुनिया की बड़ी खबरें

Haribhoomi Bulletins : हरिभूमि (Haribhoomi) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। भारत में हर दिन कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा केस सामने आये हैं। यहां पढ़े देश दुनिया और राज्य से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...;

Update: 2020-08-17 10:56 GMT

Haribhoomi Bulletins : हरिभूमि (Haribhoomi) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। भारत में हर दिन कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा केस सामने आये हैं। यहां पढ़े देश दुनिया और राज्य से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

1. भारत में लगातार कोरोना महामारी के 50,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 58 हजार लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं 960 लोगों की मौत हो गई है। भारत में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए भारत ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर बहुत जल्द आ जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 58,108 हजार मामले सामने आ चुके हैं। वही सक्रिय मामलों की संख्या 6,77,689 पहुंच गई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह भी 57,404 तक पहुंच गया है। लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे के अंदर 960 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

2. सोशल मीडिया को नियंत्रण करने के लिए कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी पर फेसबुक से सांठगांठ के आरोप लगाए हैं।

3. संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आज सुबह भयंकर आग लग गई । जिसके बाद मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां पहुंच गई है। जो आग पर काबू पाने के लिए आप को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

4. भारत और नेपाल के बीच कई महीनों से चले आ रहे तनाव के बीच आज उच्च अधिकारियों की नेपाल में बैठक खत्म । भारत स्पॉन्सर्ड परियोजना को लेकर 17 अगस्त को समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक पहले से ही तय थी। इसका भारत नेपाल विवाद से कोई संबंध नहीं है।

5. सुप्रीम कोर्ट में आज सोमवार को नेट और जेईई एग्जाम के आयोजन के खिलाफ दायर की गई याचिका पर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि हम बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। ऐसे में परीक्षा आयोजन सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा की पीठ ने नीट और जेईई एग्जाम को स्थगित करने वाली याचिका को सिरे से खारिज कर दिया है।

6. छत्तीसगढ़ में दिवंगत भाजपा नेता शिवप्रताप सिंह के पुत्र विजय प्रताप सिंह का निधन हो गया. विजय प्रताप लम्बे समय से बीमार चल रहे थे. वे किडनी की बीमारी से ग्रसित थे. विजय प्रताप सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य विजय प्रताप सिंह 2018 में विधानसभा चुनाव में प्रेम नगर से बीजेपी के प्रत्याशी भी रहे.

7. कोरोना के दौर में घरों में फंसे विद्यार्थियों का नए सत्र की पढ़ाई को लेकर चल रहा इंतजार जल्द खत्म हो गया है। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (Kurukshetra University) की ओर से सभी विभागों में स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए अगले सत्र की पढ़ाई सोमवार से शुरू हो गई है। अगले सत्र की पढ़ाई शुरू होने पर घरों में बैठे हजारों विद्यार्थियों को राहत मिली है।

Tags:    

Similar News