Haribhoomi Bulletin: कांग्रेस में शिकायतें रखने का कोई प्लेटफार्म नहीं, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के केस में 13,500 पन्नों की चार्जशीट दायर कर दी है।;
Haribhoomi Bulletins: हरिभूमि (Haribhoomi.Com) पर आप देश-दुनिया और अपने राज्यों की खबरें पढ़कर अपडेट रह सकते हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के केस में 13,500 पन्नों की चार्जशीट दायर कर दी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरोन पिछले कुछ दिनों पहले कोरोना का शिकार हो गए थे। इसके चलते उन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था। सीडब्ल्यूसी की बैठक में बवाल के बाद भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघन सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, कांग्रेस में शिकायतें रखने का कोई प्लेटफार्म नहीं है। जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआई के बीच रावलपिंडी में हुई बैठक के बाद से भारतीय खुफिया प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुखपत्र 'पांचजन्य' में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को चीन का प्यार खान बताया गया है।
पुलवामा आतंकी केस में NIA ने दायर की चार्जशीट
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के केस में 13,500 पन्नों की चार्जशीट दायर कर दी है। एनआईए ने अपनी इस चार्जशीट में 13 आरोपी बनाए हैं। इन 13 आरोपियों में जैश-ए मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर भी नाम शामिल है। मसूद अजहर के अलावा चार्जशीट में मारे गए आतंकी मोहम्मद उमर फारूक, आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार और पाकिस्तान से एक्टिव अन्य आतंकवादी कमांडर के नाम भी शामिल हैं।
जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरोन मेदांता अस्पताल में भर्ती
झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरोन पिछले कुछ दिनों पहले कोरोना का शिकार हो गए थे। इसके चलते उन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था। इस बीच वहां के डॉक्टरों ने शिबू सोरेन की मेडिकल रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में शिबू सोरेन के फेफड़े में संक्रमण बताया जा रहा है। इस संक्रमण के बाद रांची के मेदांता के डॉक्टरों ने शिबू सोरेन की इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता में रेपर किया। ताकि यहां उनका बेहतर तरीके से इलाज हो सकें। अब वह मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं।
कांग्रेस में शिकायतें रखने का कोई प्लेटफार्म नहीं
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को हुई बैठक के बाद फैसला लिया गया है कि सोनिया गांधी ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी।सीडब्ल्यूसी की अगली बैठक छह महीने बाद बुलाई जाएगी। सीडब्ल्यूसी की बैठक में बवाल के बाद भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघन सिन्हा एक इंटरव्यू के दौरान कहा, कांग्रेस में शिकायतें रखने का कोई प्लेटफार्म नहीं है। सिन्हा ने कांग्रेस नेताओं की तरफ से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले सवाल पर कहा कि मुझे कांग्रेस में शामिल हुए अभी जुमा-जुमा चार दिन भी नहीं हुए हैं। पर मैंने देखा उसमें सभी की एक ही शिकायत है कि कांग्रेस में ऐसा कोई प्लेटफार्म नहीं है जहां कोई अपनी शिकायत रख सके।
जैश और आईएसआई की बैठक के बाद भारतीय खुफिया एजेंसी अलर्ट
जैश-ए-मोहम्मद और आईएसआई के बीच रावलपिंडी में हुई बैठक के बाद से भारतीय खुफिया प्रतिष्ठान हाई अलर्ट पर हैं। बताया जा रहा है कि 20 अगस्त को हुई इस बैठक में जैश-ए-मोहम्मद के 'अमीर' मौलाना अब्दुल रऊफ अशगर और आईएसआई के दो शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। एक गुप्त खुफिया नोट से मालूम हुआ है इस बैठक में अशगर का भाई मौलाना अम्मार भी शामिल था।
जानकरी के लिए आपको बता दें, बालाकोट हवाई हमले के बाद अम्मार ने एक ऑडियो जारी किया था। इस ऑडियो में इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को रिहा करने को लेकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की आलोचना और आईएएफ द्वारा जैश के तालीम-उल-कुरान मदरसा को निशाना बनाने का बदला लेने की बात कही गई थी।
आरएसएस ने आमिर खान को बताया चीन का प्यारा खान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुखपत्र 'पांचजन्य' में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को चीन का प्यार खान बताया गया है। बताया जा रहा है की इसमें ऐसा इसलिए कहा गया है क्योंकि, उन्हें चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है और उन्होंने हाल ही में तुर्की यात्रा की थी।
आरएसएस के लेख 'ड्रैगन का प्यारा खान' में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर कई सवाल उठाए गए हैं। कहा गया है, आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने चीन में कुल 1,400 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि सलमान खान की 'सुल्तान' महज 40 करोड़ ही कमा पाई थी। आमिर खान भारत में चीनी मोबाइल फोन वीवो के ब्रांड एंबेसडर हैं। यह सुरक्षा के नियमों की खुलेआम अनदेखी करता है। ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, आमिर खान के चीनी सोशल मीडिया मंच सिना वीवो पर 10 लाख से ज्यादा फालोअर हैं।