Swara bhaskar new film: मिसेज फलानी फिल्म जल्द होगी लॉन्च, आठ किरदारों में नजर आएंगी स्वरा भास्कर
Haribhoomi Explainer: स्वरा भास्कर की नई फिल्म मिसेज फलानी जल्द ही सिनेमा घरो में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में स्वरा आठ अलग-अलग किरदारो में नजर आएंगी। शादी के बाद यह स्वरा की पहली फिल्म है। आपको बता दें कि स्वरा फिल्मों के अलांवा विवादित बयानो के लेकर भी जानी जाती हैं। आइए आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से जानते हैं कि कौन हैं स्वरा भास्कर और उनकी आने वाली मिसेज फलानी के बारे में। साथ ही जानेंगे कि अक्सर विवादों में क्यों बनी रहती हैं स्वरा भास्कर;
Haribhoomi Explainer: अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Actress Swara Bhaskar) अपनी अपरंपरागत भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। अपनी शादी के बाद वह मनीष किशोर (Manish Kishore) की फिल्म मिसेज फलानी (Mrs Falani) में नजर आएंगी। उनकी अगली फिल्म मिसेज फलानी आठ अलग-अलग कहानियों पर आधारित है। हाल के दिनों में, जहां अभिनेता फिल्म में एक भी लुक को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए संघर्ष करते हैं, वह एक ही फिल्म में अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले, अलग-अलग बोलियां बोलने वाले, अलग-अलग पोशाक पहनने वाले आठ अलग-अलग किरदार निभाएंगी। आइए आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से जानते हैं कि कौन हैं स्वरा भास्कर और क्या कहानी है उनकी आने वाली फिल्म में
कौन हैं स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो हिंदी फिल्म जगत में काम करती हैं। स्वरा भास्कर ने 2009 के नाटक माधोलाल कीप वॉकिंग में सहायक भूमिका के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की। स्वरा रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तनु वेड्स (Tanu Weds) में होने वाली दुल्हन की सहायक भूमिका के लिए प्रसिद्ध हुई। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित रोमांटिक ड्रामा रांझणा (2013) में एक आक्रामक प्रेमी की भूमिका निभाने के लिए उन्हें खूब प्रशंसा मिली। 2013 में, उन्होंने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns) और रोमांटिक ड्रामा प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Paiyo) में सहायक भूमिका निभाई।
समाजवादी पार्टी के नेता से की शादी
स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से इसी साल फरवरी में शादी की। जिसके बाद से ही स्वरा खूब ट्रोल होने लगी थीं। ट्रोल होने की वजह यह थी कि स्वरा अपने पति फहाद शादी के पहले के बर्थडे पर हैपी बर्थडे भाई लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसको लेकर यूजर्स ने उन्हें शादी के बाद खूब ट्रोल किया था। शादी के बाद स्वरा भास्कर की फिल्म मिसेज फलानी (Mrs Falani) रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है।
आने वाली फिल्म को लेकर क्या बोलीं स्वरा
अपनी एक फिल्म को लेकर स्वरा ने कहा एक मीडिया से बात करते हुए बताई थी कि मिसेज फलानी वास्तव में एक विशेष फिल्म है क्योंकि यह पहली बार है जब मुझे एक प्रोजेक्ट में कई किरदार निभाने का मौका मिला है। आठ अलग-अलग महिला पात्रों का निर्माण करना वास्तविक चुनौती थी, जो अपनी पहचान में विशिष्ट और अद्वितीय थीं, लेकिन अपने नारीत्व और अपने अनुभवों में एकजुट भी थीं। यह पहली बार था जब मैं छत्तीसगढ़ में शूटिंग कर रहा था, जो अपनी सुंदरता और विविधता के कारण आंखें खोलने वाला था। मनीष किशोर जी और उनकी टीम के साथ सहयोग एक सुखद और संतुष्टिदायक अनुभव था और मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने और विभिन्न श्रीमती फलानिस की भूमिका निभाने पर गर्व है।
फिल्म के निदेशक ने क्या कहा
मिसेज फलानी फिल्म के निदेशक मनीष किशोर ने कहा कि यह एक बहुत ही सम्मोहक कहानी है, वास्तव में यह देश के विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों की कहानियों का एक संग्रह है जो स्वयं बनकर बाधाओं का सामना करती हैं। ये कहानियां अन्य महिलाओं को वह करने के लिए प्रेरित करेंगी जो उन्हें करना पसंद है। किसी निर्देशक के लिए एक ही फिल्म में आठ अलग-अलग कहानियों का निर्देशन करना बहुत कठिन होता है और मैं इस अवसर के लिए मैं स्वरा का आभारी हूं। उनके अटूट समर्थन के लिए पूरी कास्ट और क्रू को विशेष धन्यवाद। स्वरा का चित्रण अद्भुत है। हम अपनी फिल्म को दर्शकों के सामने लाने का इंतजार नहीं कर सकते।
विवादों से स्वरा का पुराना नाता
बॉलीवुड अभिनेत्री स्वारा भास्कर का नाम आए दिन आप आये दिन जरूर सुनते होंगे। कभी नई फिल्म आने पर तो कभी किसी विवादित बयना पर। हम यह भी कह सकते हैं कि स्वरा जितना अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है उतना ही वो बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। देश का राजनीतिक मुद्दा हो या सामाजिक, स्वरा अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती। जिसके कारण ही एक्ट्रेस कई बड़े विवादों में भी फंस चुकी हैं।
पिछले दिनों आई शहरुख खान की फिल्म पर स्वरा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी नेताओं से इनको अभिनेत्री के कपड़े देखने से फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते। स्वरा के इस बयान ने जमकर बवाल काटा था।
इतना ही नहीं विवादित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर स्वरा भास्कर ने कहा था कि अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको सफलता के लिए आपकी मेहनत की बधाई दें तो बीते 5 साल में उनके सिर ओर बैठकर गंदगी मत फैलाइए। स्वरा के इस बयान से राजनीति से लेकर कश्मीर फाइल्स के कलाकार तक खूब बयान दिये थे।
Also Read: मूसलाधार बारिश से आधा भारत जलमग्न, हिमाचल-गुजरात और दिल्ली में 35 लाेग मरे
जब सेना को बताया था बेवकूफ
स्वरा भास्कर ने 2018 में अपने एक बयान में भारतीय सेना को बेवकूफ कहा था। इसपर खूब बवाल हुआ था और स्वरा सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हुई थी। एक बार स्वरा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें स्वरा पाकिस्तान को सबसे खूबसूरत मुल्क बता रहीं थी। अपने इस वीडियो पर भी स्वरा खूब ट्रोल हुई थी। कुछ यूजर्स तो ये भी लिखने लगे थे कि जब पाकिस्तान सबसे प्यारा मुल्क है तो यहां क्या कर रही हो, वहीं जाओ।