Haribhoomi Explainer: पीएम मोदी की 21 जून से अमेरिका की राजकीय यात्रा, यहां पढ़िए उनकी ऐतिहासिक दौरे से जुड़ी 10 खास बातें

Haribhoomi Explainer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहली अमेरिकी राजकीय यात्रा पर 21 जून को जाने वाले हैं। पीएम की इस यात्रा के कई मायने लगाए जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच कई समझोते होने के आसार हैं। दोनों देशों में अगले साल आम चुनाव है, चुनाव को देखते हुए भी यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। आइए आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से पीएम मोदी की राजकीय यात्रा से जुड़ी 10 खास बातें आपको बताते हैं।;

Update: 2023-06-16 04:51 GMT

Haribhoomi Explainer: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 22 जून को ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण के बाद प्रधानमंत्री मोदी 21-24 जून तक अमेरिका का दौरा (Modi America Visit) करने वाले हैं। यह यात्रा इस बात को लेकर काफी महत्वपूर्ण है कि चीन की आक्रामकता की चिंता के बीच भारत और अमेरिका के संबंध अच्छे हुए हैं। भारत-अमेरिका के संबंधों में गहराई 2014 में पीएम मोदी के भारत का शासन संभालने के बाद से विकसित हुई है। 2014 के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका ने तीन राष्ट्रपतियों - बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन के शासन को देखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीनों नेताओं से अच्छे संबंध बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।

भारत अमेरिका के अच्छे संबंध विकास व विश्वास को और मजबूत बनाते हैं। आइए आज के हरिभूमि एक्सप्लेनर के माध्यम से आपको पीएम मोदी के इस राजकीय दौरे से जुड़ी 10 खास बातें बताते हैं।

1. अमेरिका में पीएम मोदी की पहली राजकीय यात्रा

पीएम मोदी अपने कार्यकाल के 9 साल में 8वीं बार अमेरिका जाने वाले हैं। ये उनकी अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा होगी। इस दौरान मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के चीफ गेस्ट होंगे। अमेरिका ने ये सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिया था।

2. पीएम मोदी को मिलेगा स्टेट डिनर

अमेरिका में राजकीय यात्रा करने वाले किसी देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति को स्‍टेट डिनर दिया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी उन गिने-चुने नेताओं में से एक हैं जिन्‍हें इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण पर अमेरिकी स्‍टेट डिनर दिया जाएगा। स्‍टेट डिनर को हिन्दी में राजकीय भोज कहा जाता है। भारत के लिए यह गर्व की बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के 4 साल के कार्यकाल के दौरान सिर्फ एक नेता को ही ऐसा निमंत्रण मिल सकता है, जो भारत के प्रधानमंत्री मोदी को मिला है।

3. 21 तोपों की सलामी और मिलेंगे उपहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजकीय सम्मान दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी जा सकती है। साथ ही दोनों देशों के प्रमुख एक दूसरे को उपहार भी देंगे।

4. 50 सालों तक के लिए यादगार यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा को खास बनाने के लिए भारत और अमेरिका दोनों देशों के विदेश एवं रक्षा मंत्रालयों की टीमें लगी हुई हैं। उनकी कोशिश यह है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा आने वाले 5 दशकों तक याद रखी जाए। यानी ये यात्रा 50 साल तक याद की जाती रहेगी। इसके लिए कई तरह के व्‍यापारिक, रक्षा और अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जुड़े समझौते होने के उम्मीद है।

5. कार्ड पर रक्षा सौदे

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के बीच भारतीय लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल होने वाले अमेरिकी जेट इंजनों के घरेलू निर्माण के लिए एक बड़ी डील पर मुहर लगने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो यह मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने वाला मजबूत कदम होगा। साथ ही अमेरिका और भारत के बीच 30 MQ-9B सशस्त्र ड्रोन खरीदने का सौदा भी होने की उम्मीद है। एक अनुमान है कि यह डील लगभग 22,000 करोड़ रुपये की होगी।

6. नया भरोसा और विश्वास

इंडो-पैसिफिक कर्ट कैंपबेल के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकार ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत दोनों ही अपूर्ण लोकतंत्र थे, अभी भी चिंताएं हैं जिन पर चर्चा की जाएगी। उन देशों के बीच विश्वास और विश्वास का एक स्तर है जिसने ऐसा किया एक दशक पहले मौजूद नहीं है। कैंपबेल की टिप्पणी से पता चलता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत-अमेरिका संबंध पहले से कहीं अधिक सार्थक हो गए हैं।

7. पीएम मोदी करेंगे प्रवासी भारतीयों को संबोधित

पीएम मोदी के 23 जून को वाशिंगटन में भारत के विकास की कहानी में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर अमेरिका से प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने की संभावना है। जिसकी मेजबानी यूएस इंडिया कम्युनिटी फाउंडेशन करेगी।

8. भारत और अमेरिका मे आगामी चुनाव

अगले साल, भारत और अमेरिका दोनों आम चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की तैयारी में हैं जबकि राष्ट्रपति जो बाइडेन दूसरे कार्यकाल के लिए लक्ष्य बना रहे हैं। बैठक में दोनों नेता अपने नागरिकों को अपने राष्ट्र की बढ़ती प्रमुखता दिखाने की कोशिश करेंगे। राष्ट्रपति बिडेन न केवल अमेरिकी मतदाताओं बल्कि कांग्रेस और उनके कुछ सहयोगियों को भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के महत्व को दिखाना चाहते है। वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी भारतीयों को दिखाएंगे कि उनके नेतृत्व में भारत को वैश्विक स्तर पर ज्यादा सम्मान मिल रहा है।

9. INDUS-X की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी यात्रा से पहले अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन भारत आए थे। उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी और बाइडेन की मुलाकात के दौरान होने वाली बातचीत का प्रारूप तैयार कर लिया था। लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि दोनों देशों के बीच डिफेंस पार्टनरशिप को मजबूत करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत होगी। इसे INDUS-X कहा गया है। इसकी शुरुआत अमेरिका दौरे के वक्त प्रधानमंत्री मोदी करेंगे।

Also Read: Kupwara Encounter: कुपवाड़ा जिले में सेना और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, इलाके को घेरा

10. आइडिया समिट का होगा आयोजन

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर भारत और अमेरिका मे कई कार्यक्रम होने हैं। उन्ही कार्यक्रमों मे भारत और अमेरिका के बीच अंतरिक्ष, ऊर्जा और व्यापारिक मामलों में सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिका-इंडिया बिजनेस काउंसिल आइडिया समिट होनी है। ये समिट दिल्ली में आयोजित की जाएगी। इसमें दोनों देशों की कंपनियों के शीर्ष प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Tags:    

Similar News