Haribhoomi-Inh Exclusive: 'बेफिक्री पड़ी भारी, फिर लौटी महामारी' पर प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ की चर्चा

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने Corona Virus Outbreak या बेफिक्री पड़ी भारी, फिर लौटी महामारी पर वार्ता की।;

Update: 2021-02-19 16:45 GMT

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने 'बेफिक्री पड़ी भारी, फिर लौटी महामारी' विषय से वार्ता की शुरुआत की। वैश्विक महामारी कोरोना से थोड़ी सी राहत मिलने के बाद पूरे देश ने जो बेफिक्री दिखाई थी। उसी के अब साइड इफेक्ट सामने आने शुरू हो गए हैं। यह हमारी ही बेफिक्री का ही नतीजा है कि कोरोना फिर से कहर बरपाने को तैयार है। सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति महाराष्ट्र में है। जहां प्रदेश सरकार सख्ती से लॉकडाउन लगाने पर विचार भी करने लगी है। महाराष्ट्र के वर्धा जिले में भी कोरोना को लेकर 36 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र के यवतमाल और अमरावती में भी इसी तरह की पाबंदियां कड़ी कर दी गई हैं। वार्ता के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी सवाल उठाए गए। कोरोना वैक्सीन आने पर सरकार की ओर से बड़े- बड़े दावे किए गए थे। जो वर्तमान में उल्ट साबित हो रहे हैं। दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। लोग कोरोना टीके को लगवाने से किसी तरह बचने का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके हमें बड़े दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

Full View

Haribhoomi-Inh Exclusive: खास चर्चा में प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी ने सांसद भाजपा अनिल फिरोजिया, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस बाबा, पूर्व डायरेक्टर एआईआईएम डॉ. एमसी मिश्रा और एलएनजेपी कोविड कोऑर्डिनेटर डॉ. रितु सक्सेना के साथ कोरोना को लेकर देशभर में बरती जा रही 'बेफिक्री' पर बातचीत की।

Tags:    

Similar News