Haribhoomi-Inh Exclusive: जहरीली शराब, किससे मांगें जवाब ? 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ देखें यहां

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मुद्दे पर बातचीत की।;

Update: 2021-01-13 15:50 GMT

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने मुरैना में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मुद्दे पर बातचीत की। जहरीली शराब: किससे मांगे जवाब... संदर्भ है मुरैना में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतें, सिर्फ मुरैना ही नहीं बल्कि आठ महीने पहले रतलाम में भी जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो चुकी है। जहरीली शराब के कहर से न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरा देश कई बार आघात सह चुका है। लेकिन मध्य प्रदेश में पिछले एक साल में जिस तरह जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ा है वह वाकई चिंता...

कार्यक्रम चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने भाजपा के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, कांग्रेस के पूर्व मंत्री ब्रिजेंद्र सिंह राठौर, समाजिक कार्यकर्ता दयाराम नामदेव और वरिष्ठ पत्रकार राकेश आचल से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम चर्चा के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...

जहरीली शराब, किससे मांगें जवाब ?

'चर्चा'

Full View

मध्य प्रदेश में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला जारी

बीते दिनों मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। कम से कम 7 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। घटना मुरैना के दो अलग-अलग गांवों में हुई। एक पहाड़वाली गांव में तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोगों की मानपुर गांव में मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News