Haribhoomi-Inh News: 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' बीजेपी सांसद सरोज पांडेय पर प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने की चर्चा

हम आज बात करने जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेत्री और सांसद सरोज पांडेय के संदर्भ में… गत दो दशक से अपने पद और कद दोनों के कारण ईर्ष्या का विषय रहीं सरोज पांडेय के पास कद तो अभी भी है। लेकिन पद के स्तर पर सवाल है। इसलिए कल तक अर्जुन समझी जाती रहीं सरोज पांडेय आज अभिमन्यु के तौर पर हमें चक्रव्यूह में फंसी नज़र आ रही हैं…;

Update: 2021-06-26 16:17 GMT

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कार्यक्रम के शुरूआत में कहा कि चक्रव्यूह में अभिमन्यु के तहत आज ऐसा किरदार है, जिसकी सफलता की चमक से विगत दो दशक से राजनैतिक परिदृश्य मानों चौंधियाया ही रहा। सफलता मानों इस योद्धा की बंदी ही बन कर रह गई। जिस पथ पर पग रख दिया वह रास्ता खुद ब खुद मंजिल ही हो गया। राजनीतिक कौशल का चरम यह कि गत दो दशक में संगठन के स्तर पर कितने ही परिवर्तन हुए हों। लेकिन इस योद्धा के कद में साल दर साल इजाफा ही होता गया। बात चाहे संगठन के स्तर पर संरक्षण की हो या जनता के स्तर पर दुलार की। आप समझ ही गए कि हम आज बात करने जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार नेत्री और सांसद सरोज पांडेय के संदर्भ में… गत दो दशक से अपने पद और कद दोनों के कारण ईर्ष्या का विषय रहीं सरोज पांडेय के पास कद तो अभी भी है। लेकिन पद के स्तर पर सवाल है। इसलिए कल तक अर्जुन समझी जाती रहीं सरोज पांडेय आज अभिमन्यु के तौर पर हमें चक्रव्यूह में फंसी नज़र आ रही हैं…

कार्यक्रम 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार, छग प्र. संचार विभाग शैलेष नितिन त्रिवेदी, स्वाभिमान मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, छग पू.अ.रा. महिला आयोग हर्षिता पांडेय, भाजपा पूर्व विधायक सांवला राम डहरे खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...

'चक्रव्यूह में अभिमन्यु'

छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसद सरोज पांडेय

Full View

कौन हैं छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसद सरोज पांडेय

पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्रीय कैबिनेट में विस्तार में छत्तीसगढ़ से बीजेपी की सांसद सरोज पांडेय का भी नाम आ रहा है। ऐसे में आखिर कौन हैं सरोज पांडेय यह जानना भी जरूरी है। सरोज पांडेय बीजेपी की राज्यसभा सांसद हैं, जो लंबे समय से राजनीति में हैं। अभी हाल ही में वह कोरोना पॉजिटिव भी पाई गई थीं। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। सरोज पांडेय का जन्म 22 जून 1968 को हुआ। रायपुर के भिलाई महिला कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री ली। 2000 में वह छत्तीसगढ़ के एक शहर दुर्ग के मेयर के रूप में चुनी गईं, और 2005 में फिर से चुनी गईं। इसके बाद 2008 में वैशाली नगर की विधायक बनीं। उसके बाद उन्हें 2009 के भारतीय आम चुनाव के लिए भाजपा द्वारा मैदान में उतारा गया। 2013 को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस पार्टी के ताम्रध्वज साहू से हार गईं। लेकिन उसी दौरान भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया और 2018 में राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं। 

Tags:    

Similar News